Bihar: अपराधी को पकड़ने गए ASI की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ले ली जान; 3 हिरासत में
By अंजली चौहान | Updated: March 13, 2025 11:35 IST2025-03-13T11:32:15+5:302025-03-13T11:35:13+5:30
Bihar:बिहार के अररिया में बुधवार को ग्रामीणों ने एक एएसआई राजीव रंजन की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Bihar: अपराधी को पकड़ने गए ASI की हत्या, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर ले ली जान; 3 हिरासत में
Bihar:बिहार के अररिया में पुलिस अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस एएसआई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जिसमें गांव के कई लोग शामिल थे। घटना बीते बुधवार, 12 मार्च की है जब एक अपराधी को पकड़ने के लिए एएसआई घटनास्थल पर पहुंचा था, जहां ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई राजीव रंजन के रूप में हुई है। वह जिले में एक अपराधी को गिरफ्तार करने गया था, तभी ग्रामीणों ने अपराधी को छुड़ाने के लिए उस पर हमला कर दिया।
झड़प के दौरान अपराधी को जबरन छुड़ाया गया, जिसके परिणामस्वरूप एएसआई की मौत हो गई। शव को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां भारी पुलिस बल तैनात है।
VIDEO | An ASI, Rajeev Ranjan, was beaten to death by villagers in Bihar's Araria on Wednesday. Here's what Forbesganj SDPO Mukesh Sah said on the incident:
— Press Trust of India (@PTI_News) March 13, 2025
"The station incharge received information that a criminal, Anmol Yadav, will attend a wedding at Laxmipur (on… pic.twitter.com/OjQoOiHMPi
अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने मामले के सिलसिले में तीन से चार लोगों को हिरासत में लिया है।
डीएसपी फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी अनमोल यादव एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा है। जब पुलिस टीम वहां गई और उसे गिरफ्तार किया, तो स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और वे अनमोल यादव को छुड़ाने में कामयाब रहे।
#WATCH | Araria, Bihar | On death of an ASI, DSP Forbesganj Mukesh Kumar Saha says, " We had got information about criminal Anmol Yadav attending a wedding function. The police went there and arrested him, but the local villagers entered into an altercation with the police, and… pic.twitter.com/K3mJS8xbym
— ANI (@ANI) March 13, 2025
उन्होंने कहा, " झगड़े के दौरान एएसआई गिर पड़े और उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया; आगे की जांच जारी है।"