आरा और समस्तीपुर में हथियारबंद बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग की, आभूषण कारीगर समेत दो लोगों को गोली मारी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 20, 2023 16:14 IST2023-02-20T16:13:47+5:302023-02-20T16:14:23+5:30

घटना समस्तीपुर की है, जहां अपराधियों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह वारदात विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की है।

Bihar Armed miscreants fired fearlessly Arrah and Samastipur shot two people including a jeweler injured 4 | आरा और समस्तीपुर में हथियारबंद बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग की, आभूषण कारीगर समेत दो लोगों को गोली मारी

बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए।

Highlightsबदमाशों ने दो युवकों उदय गिरी और रोहित गिरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। युवक को भी करीब 3 से 4 गोली लगी है।बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए।

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। तजा मामला आरा और समस्तीपुर से है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग की। इस दौरान दोनों जगहों की घटनाओं में 4 लोग घायल हो गए। भोजपुर जिले के आरा में अपराधियों ने एक आभूषण कारीगर समेत दो लोगों को गोली मार दी।

 

इस हमले में दोनों बाल-बाल बचे। इलाज के लिए दोनों को सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र की है शीतल टोला मोहल्ले में रविवार रात को हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण दुकान पर काम करने वाले कारीगर को गोली मार दी।

बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। घायल आभूषण कारीगर ने बताया कि जब वो रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके वापस लौट रहे थे तो नशे में धुत्त बदमाशों ने उन्हें रोका और पैसे मांगने लगे। जब उनसे इसे लेकर कहासुनी हो गयी तो बदमाशों ने गोली मार दी और भाग गए। आरा में एक और घटना नवादा थाना क्षेत्र में घटी है।

वहीं दूसरी घटना समस्तीपुर की है, जहां अपराधियों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह वारदात विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की है। जहां भजनगामा गांव में बदमाशों ने दो युवकों उदय गिरी और रोहित गिरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक युवक के जांघ में गोली लगी है, जबकि जानकारी सामने आ रही है कि दूसरे युवक को भी करीब 3 से 4 गोली लगी है।

Web Title: Bihar Armed miscreants fired fearlessly Arrah and Samastipur shot two people including a jeweler injured 4

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे