बिहार: B.Ed. की परीक्षा में मोबाइल-नोट्स से छात्र कर रहे थे खुलेआम नकल, डीएम ने रंगे-हाथों पकड़ा, 80 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: July 16, 2022 11:07 AM2022-07-16T11:07:57+5:302022-07-16T11:12:18+5:30

मौके पर पहुंचने के बाद डीएम को 100 ऐसे चोरी करने के लिए पासपोर्ट और चिट-पुर्जा मिले है जिसके जरिए परीक्षा में नकल की जा रही थी। डीएम ने परीक्षा फिर से कराने की बात कही है।

Bihar arah bhojpur B.Ed. Students openly cheating mobile-notes exam DM caught red-handed 80 candidates expelled video | बिहार: B.Ed. की परीक्षा में मोबाइल-नोट्स से छात्र कर रहे थे खुलेआम नकल, डीएम ने रंगे-हाथों पकड़ा, 80 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, वीडियो वायरल

बिहार: B.Ed. की परीक्षा में मोबाइल-नोट्स से छात्र कर रहे थे खुलेआम नकल, डीएम ने रंगे-हाथों पकड़ा, 80 परीक्षार्थी हुए निष्कासित, वीडियो वायरल

Highlightsभोजपुर में बीएड की परीक्षा के दौरान भारी पैमाने पर चीट हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। डीएम ने परीक्षा को रद्द करने की बात कही है।

पटना:बिहार के भोजपुर में बीएड की परीक्षा में नकल करने का वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ छात्रों को खुलेआम नोट्स और मोबाइल से नकल करते हुए देखा जा रहा है। इस बात की सूचना जब डीएम को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और छात्रों को रंगे हाथों चीट करते हुए पकड़ा। बताया जाता है कि डीएम नें करीब 100 से ज्यादा चोरी करने के लिए पासपोर्ट, चिट-पुर्जा मिले है। इस घटना के बाद डीएम ने परीक्षा को रद्द करने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना बिहार के भोजपुर के जैन कॉलेज का है जहां शुक्रवार को कॉलेज के दो कमरों में बीएड की परीक्षा हो रही थी। इस दौरान डीएम को किसी ने यह खबर दी कि यहां पर बड़े पैमाने पर नकल यानी चीट हो रही है। 

खबर मिलते ही डीएम के साथ डीटीओ चितरंजन प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा, डीआरडीए के डायरेक्टर सुनील कुमार पांडे, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव समेत आधा दर्जन से ज्यादा अफसर मौके पर पहुंचे थे। 

कॉलेज में जाकर जब चेक किया गया तो भारी संख्या में छात्रों को नकल करते हुए देखा गया। उनके पास से नोट्स के साथ मोबाइल भी मिले है जिससे वह परीक्षा में चीट कर रहे थे। जारी वीडियो में खुद डीएम ने कई छात्रों से मोबाइल खींचते हुए नजर आए है। 

80 छात्र हुए निष्कासित

घटनास्थल पर डीएम ने 80 ऐसे छात्रों को निष्कासित किया है जिन पर परीक्षा में नकल करने का आरोप है। साथ डीएम द्वारा इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। डीएम ने यह भी कहा कि वे इस परीक्षा को रद्द करने के पक्ष में है और इसके लिए वे आगे बात करेंगे। 

Web Title: Bihar arah bhojpur B.Ed. Students openly cheating mobile-notes exam DM caught red-handed 80 candidates expelled video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे