बिहारः पड़ोसियों पर कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर टूट पड़ा वहशी युवक, तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

By एस पी सिन्हा | Published: October 7, 2018 01:03 AM2018-10-07T01:03:55+5:302018-10-07T01:03:55+5:30

आज सुबह गाव के सुनील यादव नामक युवक एकाएक अपने पडोसी उपेन्द्र यादव के परिवार के सदस्यों पर कुल्हाडी और फावडा लेकर टूट पड़ा।

Bihar: A man attacked with ax and shovel on neighbor, three people died | बिहारः पड़ोसियों पर कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर टूट पड़ा वहशी युवक, तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

बिहारः पड़ोसियों पर कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर टूट पड़ा वहशी युवक, तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

पटना, 6 अक्टूबरःबिहार के रोहतास के तिलौथू प्रखंड के मिर्जापुर गांव में एक वहशी युवक ने आज सुबह घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें 3 लोगों की बाद में मौत हो गई। इस ह्रदय विदारक घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गाव के सुनील यादव नामक युवक एकाएक अपने पडोसी उपेन्द्र यादव के परिवार के सदस्यों पर कुल्हाडी और फावडा लेकर टूट पड़ा। सामने मिली उपेन्द्र यादव की पत्नी पर पहला वार किया। फिर एक-एक कर सामने आये घर के चार बच्चों को अपना शिकार बनाता गया। कुल पांच लोगों को लहूलुहान कर हत्यारा सुनील फरार होने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे खदेडकर पकड़ लिया।

पुलिस द्वारा मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। दरअसल सुनील यादव एवं एक अन्य सहयोगी की मदद से दरोगा यादव के घर कुल्हाडी और फावडा लेकर पहुंचा। जिसके बाद उसने बारी-बारी महिला और चार बच्चों पर वार किया। वार करने के बाद हत्यारा वहां से भाग निकला। लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों की इस घटना की जानकारी मिली तो भागते हुए उपेन्द्र यादव के घर पहुंचे।

भीतर का नजारा देख सब परेशान हो गए। एक महिला और चार बच्चे खून से लतपत जमीन पर पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल लाने के क्रम में घायल महिला और रवि नामक तीन वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ दिया। जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि शेष दो बच्चों की हालत चिंताजनक है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में तनाव और भय व्याप्त है। 

बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी। उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा जहां से आरोपी फरार होने वाले थे, लेकिन इससे पहले वो भागते पुलिस ने उसे खदेड कर पकड लिया। पुलिस की माने तो सुनील ने अपना कसूर भी कबूल लिया है।

मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस अधिकारी, डेहरी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए पहल की। फिर मौके से फरार हुए हमलावर को पकडने के लिए तिलौथू और सीमावर्ती अमझोर थाने की पुलिस को टास्क दिया गया। घटनास्थल से लगभग पांच किमी दूर भाग रहे सुनील यादव को सैनी पहाडी पर पकड़ा गया। उससे पूछताछ चल रही है।

Web Title: Bihar: A man attacked with ax and shovel on neighbor, three people died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे