बिहार: अग्निपथ हिंसा में बिहार पुलिस के रडार पर हैं, 7 कोचिंग संस्थान, हो रही पड़ताल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 18, 2022 11:38 PM2022-06-18T23:38:20+5:302022-06-18T23:41:22+5:30

बिहार पुलिस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में कुल 86 युवाओं को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी हिंसा के मामले में 7 कोचिंग सेंटरों के संचालकों की भूमिकाओं की भी जांच कर रहे हैं।

Bihar: 7 coaching institutes are on the radar of Bihar Police in Agneepath violence, investigation is going on | बिहार: अग्निपथ हिंसा में बिहार पुलिस के रडार पर हैं, 7 कोचिंग संस्थान, हो रही पड़ताल

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबिहार पुलिस ने 'अग्निपथ' हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाते कुल 86 लोगों को गिरफ्तार किया हैपुलिस घटना में संलिप्त होने की आशंका में पटना के 7 कोचिंग संस्थानों की जांच कर रही है

पटना: बिहार पुलिस रक्षा मंत्रालय की नई सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ' को लेकर हो रही हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। इस मामले में बिहार पुलिस का कहना है कि वो घटना में संलिप्त होने की आशंका में कुल 7 कोचिंग संस्थानों की गहना से पड़ताल कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में कुल 86 युवाओं को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अधिकारी 7 कोचिंग सेंटरों के संचालकों की भूमिकाओं की भी जांच कर रहे हैं, जिन पर युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने की संभावना जताई जा रही है। 

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुस्साए युवकों ने शुक्रवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी थी और एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक कार में भी आग लगा दी थी।

इस मामले में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, "हमने दानापुर रेलवे स्टेशन और दीदारगंज टोल प्लाजा में हिंसा से जुड़े मामले के आरोप में कुल 86 युवकों को गिरफ्तार किया है। कुल 7 कोचिंग संस्थान के संचालक भी जिला प्रशासन के रडार पर हैं। अगर जरूरी हुआ, तो पटना में इंटरनेट सेवाओं को भी कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। "

बिहार सरकार ने शुक्रवार को हिंसा की स्थिति को देखते हुए 12 जिलों में दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया, जो रविवार तक बंद रहेंगी।

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के अलावा एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भारी फोर्स के साथ सामान्य स्थिति की बहाल के लिए पटना की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने पटना रेलवे स्टेशन, बाजार समिति, दानापुर रेलवे स्टेशन, पटना कॉलेज और अन्य स्थानों का दौरा किया। 

इसके साथ ही पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पटना में तैनात सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि वो हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में जरा भी संकोच न करें। 

जिलाधिकारी सिंह ने कहा, "7 कोचिंग सेंटरों के संचालकों की भूमिका जांच के दायरे में है। हम व्यक्तियों के साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप के व्यवस्थापकों के सोशल मीडिया खातों को भी स्कैन कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

वहीं, बिहार पुलिस के महानिदेशक एसके सिंघल ने भी हिंसा के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए पटना जंक्शन सहित सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा किया और पुलिस बल को और सख्ती करने का आदेश दिया।

Web Title: Bihar: 7 coaching institutes are on the radar of Bihar Police in Agneepath violence, investigation is going on

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे