जमीनी विवाद: एक ही परिवार के चार लोगों को सरेआम जिंदा जलाया, जलने वालों में दो लड़कियां भी थी शामिल

By भाषा | Published: June 11, 2018 08:06 PM2018-06-11T20:06:49+5:302018-06-11T20:06:49+5:30

घटना कटिहार जिले के आजमनगर थाना अंतर्गत घोरदा गांव की है। इन चार लोगों में दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो की हालत काफी गंभीर है।

Bihar 4 member of one family burnt over land dispute in katihar | जमीनी विवाद: एक ही परिवार के चार लोगों को सरेआम जिंदा जलाया, जलने वालों में दो लड़कियां भी थी शामिल

जमीनी विवाद: एक ही परिवार के चार लोगों को सरेआम जिंदा जलाया, जलने वालों में दो लड़कियां भी थी शामिल

कटिहार, 11 जून: बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर थाना अंतर्गत घोरदा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों को बीती रात जिंदा जला दिया गया जिससे दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।

गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार इस वारदात के बाद घोरदा गांव में कैंप किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। 

कटिहार की जिलाधिकारी ने इस वारदात को घिनौनी हरकत बताते हुए कहा कि घायल पति पत्नी को इलाज के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

 गोरखपुर जेल से 2 महीने सजा काट बाहर निकली विदेशी मॉडल, जानें क्यों किया था यूपी पुलिस ने गिरफ्तार

घोरदा गांव में पंचम दास और मंजुला देवी सरकारी जमीन पर पिछले एक साल से रह कर और चाय की दुकान चला कर अपने और अपने परिवार की गुजारा कर रही थीं।

मंजुला का आरोप है कि उक्त जमीन पर उनके गांव के ही मुज्लिम नामक एक व्यक्ति की नजर थी और उसने कई बार उन्हें और उनके पति को जमीन खाली करने के लिए कहा था तथा गत रविवार को भी जमीन खाली नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी जिसे उन्होंने गंभीरतापूर्वक नहीं लिया तथा बीती रात करीब 12 बजे मुज्लिम ने उनके घर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी जिससे उनके दोनों बच्चों प्रीति :8: और किरण :12: साल की जलकर मौत हो गई ।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Bihar 4 member of one family burnt over land dispute in katihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार