बिहार: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट, पुलिस बनी रही तमाशबीन

By एस पी सिन्हा | Published: January 1, 2020 05:42 AM2020-01-01T05:42:25+5:302020-01-01T05:42:25+5:30

बिहार में बेखौफ अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ जाता रहा, इसी का परिणाम है कि राजधानी पटना के भीड़-भाड़ वाले ईलाके स्टेशन गोलंबर के पास यूनाइटेड बैंक की शाखा में दिनदहाड़े डकैत घुस गए और करीब दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

Bihar: 10 lakh rupees robbed from bank in broad daylight | बिहार: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की लूट, पुलिस बनी रही तमाशबीन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार में बेखौफ अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ जाता रहा, इसी का परिणाम है कि राजधानी पटना के भीड़-भाड़ वाले ईलाके स्टेशन गोलंबर के पास यूनाइटेड बैंक की शाखा में दिनदहाड़े डकैत घुस गए और करीब दस लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. सबसे मजेदार बात तो यह भी है कि अंदर डकैत लूट मचा रहे थे और बैंक के बाहर भीड में खडी पटना की पुलिस तमाशा देख रही थी. जबतक पुलिस कुछ कर पाती, डकैत लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने से फरार हो गए और पुलिस पहचान भी नहीं कर सकी. 

बताया जाता है कि करीब साढे तीन बजे दिन में बैंक की शाखा के अंदर कुछ हथियारबंद डकैत घुस गये और कैश काउंटर से हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने में सफल हो गये. इस दौरान बैंक के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बैंक के बाहर लोगों की काफी भीड़ लगी रही. भीड़ में शामिल पुलिस जबतक कुछ कर पाती इससे पहले लूट की घटना को अंजाम देकर डकैत फरार होने में सफल हो गये.

बैंक के कैश काउंटर से डकैतों ने दस लाख रुपये ले भागे हैं. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बैंक के बाहर घेराबंदी कर दी और वज्र वाहन को भी बुलाया. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी.

लोगों ने बताया कि सबसे पहले बैंक में एक डकैत दाखिल हुआ था. तब बैंक में ग्राहक भी मौजूद थे. उसने नकली पिस्टल दिखाया और बोला कि मेरे बाकी साथी भी बैंक के बाहर है. तब तक पुलिस को किसी ने सूचना दे दी. जब तक पुलिस पहुंचती डकैत नकद लेकर पुलिस की नजरों के सामने से फरार हो गए. सबसे रोचक बात तो यह भी है कि जिसवक्त अपराधी इस घटना को अंजाम दे रहे थे, ठीक उसी वक्त बिहार में अपराध और शराबबंदी पर रोकथाम में आम लोगों की मदद की गुहार लगाते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय उस वक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साईट पर पर लोगों को संदेश दे रहे थे. 

Web Title: Bihar: 10 lakh rupees robbed from bank in broad daylight

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे