Bhopal Income Tax Department: लावारिस ‘एसयूवी’ कार में 52 किग्रा सोना, 11 करोड़ नकदी?, 40 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें, आखिर क्या...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2024 18:15 IST2024-12-20T18:15:06+5:302024-12-20T18:15:58+5:30

Bhopal Income Tax Department: वन क्षेत्र में एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली।

Bhopal Income Tax Department 52 kg gold Rs 11 crore cash in unclaimed SUV car Gold bars worth Rs 40 crore madhya pradesh | Bhopal Income Tax Department: लावारिस ‘एसयूवी’ कार में 52 किग्रा सोना, 11 करोड़ नकदी?, 40 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें, आखिर क्या...

file photo

Highlightsसूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।52 किलोग्राम सोने की छड़ें और भारी मात्रा में नकदी जब्त की।‘एसयूवी’ कार ग्वालियर के रहने वाले चंदन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत है।

भोपालः मध्य प्रदेश के भोपाल में आयकर विभाग और पुलिस ने एक लावारिस ‘एसयूवी’ कार से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शहर में पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच यह जब्ती हुई है। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सूचना मिली थी कि कुशालपुरा रोड पर एक वाहन लावारिस हालत में खड़ा हुआ है और उसके अंदर कई बैग रखे हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रियंका शुक्ला ने बताया, “किसी व्यक्ति ने रातीबड़ थाने को सूचना दी कि कुशालपुरा रोड पर एक ‘इनोवा क्रिस्टा’ कार काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी है और वाहन के अंदर करीब सात से आठ बैग रखे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।”

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में कुछ विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच किसी ने सोने और नकदी से भरे ये बैग छोड़े हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया, “हमने आयकर विभाग को सूचित किया और उन्होंने ‘एसयूवी’ कार की खिड़कियां तोड़कर उसमें से 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और भारी मात्रा में नकदी जब्त की।”

उन्होंने बताया कि ‘एसयूवी’ कार ग्वालियर के रहने वाले चंदन सिंह गौर के नाम पर पंजीकृत है लेकिन वह चार वर्ष से भोपाल में रह रहा है। अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है। आयकर महानिदेशक (जांच) सतीश के. गोयल ने बताया कि वन क्षेत्र में एक लावारिस कार खड़ी होने की सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने वाहन की तलाशी ली और उसमें से 40 करोड़ रुपये मूल्य की 52 किलोग्राम सोने की छड़ें और 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई कुल राशि 52 करोड़ रुपये है। गोयल ने बताया, “अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह नकदी और सोना किसका है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।” मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि छापेमारी में जब्त सोना और अन्य चीजें राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच सांठगांठ का नतीजा है।

 

Web Title: Bhopal Income Tax Department 52 kg gold Rs 11 crore cash in unclaimed SUV car Gold bars worth Rs 40 crore madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे