भोजपुरः अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूटे करीब 15 लाख रुपये, बैंक मैनेजर और ग्राहकों के साथ मारपीट

By एस पी सिन्हा | Published: March 7, 2022 09:53 PM2022-03-07T21:53:40+5:302022-03-07T21:54:32+5:30

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

Bhojpur Criminal loot 15 lakh rupees bank broad daylight assaulted bank manager and customers bihar police | भोजपुरः अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूटे करीब 15 लाख रुपये, बैंक मैनेजर और ग्राहकों के साथ मारपीट

तिजोरी में रखे करीब 15 लाख रुपये नगद लेकर चलते बने. नगद लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी मच गई.

Highlights चार की संख्या में आए लुटेरों ने बैंक मैनेजर और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है.बाइक पर हथियारबंद अपराधी बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में पहुंचे.अपराधियों ने बैंक के स्टाफ व ग्राहकों को बंदूक की नोक पर ले लिया.

पटनाः बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने इस बार भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

हथियारबंद अपराधियों ने भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने आज दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिए. चार की संख्या में आए लुटेरों ने बैंक मैनेजर और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है.

प्राप्त जानकारी के आज दोपहर करीब दो बजे दो अपाची बाइक पर हथियारबंद अपराधी बीबीगंज स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में पहुंचे. बैंक में प्रवेश करते ही अपराधियों ने बैंक के स्टाफ व ग्राहकों को बंदूक की नोक पर ले लिया. इसके बाद तिजोरी में रखे करीब 15 लाख रुपये नगद लेकर चलते बने. नगद लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी मच गई.

लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कप्तान विनय तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. साथ में कई थानों की टीम भी पहुंची है. पुलिस लूटकांड में शामिल अपराधियों की धरपकड के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

Web Title: Bhojpur Criminal loot 15 lakh rupees bank broad daylight assaulted bank manager and customers bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे