भोजपुर के बाद नालंदा में बैंक लूट, 8 लाख रुपये लूटे, CCTV के के हार्डडिस्क निकाल कर फरार

By एस पी सिन्हा | Published: March 9, 2022 05:41 PM2022-03-09T17:41:27+5:302022-03-09T17:42:36+5:30

नालंदा जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने करीब 8 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है.

Bhojpur bank robbery in Nalanda loot 8 lakh rupees taking out hard disk CCTV bihar patna cm nitish kumar | भोजपुर के बाद नालंदा में बैंक लूट, 8 लाख रुपये लूटे, CCTV के के हार्डडिस्क निकाल कर फरार

लूटपाट के बाद सभी लूटेरे बाइक से कुंडलपुर की ओर फरार हो गए.

Highlights बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी बदमाश अपने साथ लेकर चलते बने.सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहा था.

पटनाः बिहार में पुलिस एक ओर जहां शराब और शराबियों के पीछे भाग रही है, तो वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधी धड़ाधड़ बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.

दो दिन पहले भोजपुर जिले में बैंक लूट की घटना अभी ताजी ही है कि आज के नालंदा जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने करीब 8 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी बदमाश अपने साथ लेकर चलते बने. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

प्राप्त जानकरी के अनुसार करीब 6 की संख्या में आये हथियारबंद लूटेरों ने बैंक के कैशियर को बन्दूक की नोक पर लेकर करीब 7.50 लाख रुपए लूटकर फरार हो गये. बैंक के कैशियर उत्तम प्रसाद सिंह की माने तो दिन के करीब 1 बजे 4 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसकर हथियार के बल पर ग्राहकों को बंधक बनाते हुए रुपए की मांग करने लगे, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए सेफ रूम में ले गये. जहां से 6 लाख 20 हजार और कैश काउंटर पर रखे 1 लाख 48 हजार रुपए लूटते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क निकाल कर फरार हो गये.

उन्होनें बताया कि दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहा था. लूटपाट के बाद सभी लूटेरे बाइक से कुंडलपुर की ओर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह सदल-बल बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी बैंक कर्मियों से ली.

डीएसपी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बैंक अधिकारियों द्वारा साढे़ सात लाख रुपए लूट की बात बताई जा रही है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को भी निकाल कर  फरार हो गए. कैशियर ने आगे बताया कि दो अन्य बदमाश बैंक के बाहर निगरानी कर रहा थे.

सबसे मजेदार बात तो यह है कि बैंक के पास ही में जैन धर्मबलम्बियों का पांच दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हुए हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों को भी तैनाता किया गया है. इसके वावजूद लूटेरे बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गये. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस बैंक में भेंडिलेटर(खिडकी) तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया थ.

Web Title: Bhojpur bank robbery in Nalanda loot 8 lakh rupees taking out hard disk CCTV bihar patna cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे