भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में शक के घेरे में आई युवती, नौकर ने पुलिस से किया दावा कर रही थी ब्लैकमेल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 31, 2018 09:16 IST2018-12-31T09:16:38+5:302018-12-31T09:16:38+5:30

bhaiyyu maharaj death young woman questioned by police after servant give clue | भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में शक के घेरे में आई युवती, नौकर ने पुलिस से किया दावा कर रही थी ब्लैकमेल

आध्यात्मिक गुरु के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने ब्लैकमेलिंग के जरिए भय्यू महाराज से धन ऐंठने के गोरखधंधे में युवती के साथ दुधाड़े की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं.

आध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज की खुदकुशी के बहुचर्चित मामले में संदेह के घेरे में आई 25 वर्षीय युवती से पुलिस ने यहां आज पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक भय्यू महाराज के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने पुलिस को हाल ही में दिए बयान में दावा किया है कि युवती यह कहकर आध्यात्मिक गुरु को ब्लैकमेल कर रही थी कि उसके पास उनसे जुड़े कुछ वीडियो और निजी वस्तुएं हैं.

शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अगम जैन ने बताया कि भय्यू महाराज की खुदकुशी के मामले में 25 वर्षीय युवती से पूछताछ की गई है. सीएसपी के मुताबिक युवती ने पुलिस को बताया कि वह आध्यात्मिक गुरु की मौत से पहले उनकी युवा बेटी कुहू की देखभाल करती थी.

जैन ने युवती की पहचान का खुलासा किए बगैर बताया, हमने पूछताछ के लिए युवती को नोटिस भेजा था. इस पर वह खुद हमारे सामने पेश हुई. जरूरत पड़ने पर उसे दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

सीएसपी ने बताया, हम मामले की विस्तृत जांच के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति भय्यू महाराज को परेशान कर रहा था या किसी शख्स ने उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाया था. पुलिस ने हाल ही में भय्यू महाराज के खास सेवादार विनायक दुधाड़े से भी पूछताछ की है, जो आध्यात्मिक गुरु की खुदकुशी के कुछ समय बाद गायब हो गया था.

आध्यात्मिक गुरु के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने ब्लैकमेलिंग के जरिए भय्यू महाराज से धन ऐंठने के गोरखधंधे में युवती के साथ दुधाड़े की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं. दुधाड़े, भय्यू महाराज की आत्महत्या के तुरंत बाद चर्चा में आया था.

आध्यात्मिक गुरु के कथित सुसाइड नोट में उनके वित्तीय उत्तराधिकार, संपत्ति, बैंक खाते और संबंधित मामलों में दस्तखत का हक दुधाड़े को सौंपे जाने का जिक्र था. दुधाड़े भय्यू महाराज से करीब 15 साल पहले जुड़ा था और साये की तरह उनके साथ रहता था.

English summary :
bhaiyyu maharaj death controversy:Police here today questioned the 25-year-old girl, who came under suspicious circumstances in the well-known case of suicide of spiritual master Bhaiyu Maharaj.


Web Title: bhaiyyu maharaj death young woman questioned by police after servant give clue

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे