Bhagalpur News: भागलपुर में ड्यूटी रूम में बिना पैंट के नजर आ रहे डॉक्टर महोदय?, वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी
By एस पी सिन्हा | Updated: February 15, 2025 18:39 IST2025-02-15T18:38:54+5:302025-02-15T18:39:59+5:30
Bhagalpur News: वीडियो में डॉ. विजय कुमार पासवान टोकते हुए पूछते हैं, "आनंद, यह क्या कर रहे हो?" इस पर डॉ. आनंद घबराकर उठते हैं और जवाब देते हैं कि "कपड़ा पहन रहे हैं, सर।"

सांकेतिक फोटो
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर का ड्यूटी के दौरान नग्न अवस्था में रहने का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है। डॉक्टर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पूर्व प्रभारी डॉ. आनंद मोहन वीडियो में डॉक्टर ड्यूटी रूम में बिना पैंट के नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पुराना वीडियो है, जिसमें तत्कालीन प्रभारी डॉ. विजय कुमार पासवान की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो में डॉ. विजय कुमार पासवान उन्हें टोकते हुए पूछते हैं, "आनंद, यह क्या कर रहे हो?" इस पर डॉ. आनंद घबराकर उठते हैं और जवाब देते हैं कि "कपड़ा पहन रहे हैं, सर।" लेकिन डॉ. विजय दोबारा कहते हैं, "तुम्हारा कपड़ा कहां है? नीचे गिरा हुआ है।"
इस पर डॉ. आनंद सफाई देते हैं, "यह प्राइवेट रूम है, सर। कपड़ा गिर गया था।" इस पर डॉ. विजय उन्हें फटकार लगाते हुए कहते हैं कि "यह प्राइवेट रूम कैसे हो गया?" वहीं इसके अलावा, डॉ. आनंद मोहन का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कुछ लड़कों के साथ अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर आइटम सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. आनंद अस्पताल नहीं आ रहे हैं। वे गुरुवार से ही अनुपस्थित चल रहे हैं। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएस) से की गई है।
डॉ. आनंद के खिलाफ पहले भी शिकायतें रही हैं। उन पर शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप लग चुके हैं, जिनकी कई बार सिविल सर्जन से शिकायत की गई थी। कुछ महीने पहले, उन पर नशे की हालत में एक महिला का गलत ऑपरेशन करने का भी आरोप लगा था।
जिसके कारण महिला को रेफर करना पड़ा था। पिछले साल इशाकचक पुलिस ने उन्हें एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा नर्सिंग स्कूल की छात्रा साक्षी की मौत के मामले में भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज है, जिसकी जांच जारी है।