भदोहीः 12 साल की बच्ची से 25 वर्ष के उसके चचेरे भाई ने किया रेप, मां दूध लेने पड़ोस में गई थी, ऐसे पीड़िता ने किया खुलासा
By भाषा | Updated: March 27, 2022 18:31 IST2022-03-27T18:29:32+5:302022-03-27T18:31:12+5:30
प्रभारी निरीक्षक चित्रकूट पुरी ने बताया कि घटना उस वक़्त की है, जब 12 साल की बच्ची की मां दूध लेने पड़ोस में गई थी। बच्ची का चचेरा भाई प्रदीप कुमार (25) उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक झोपड़ी में ले गया?

आरोपी प्रदीप कुमार को शनिवार को कटरा-टेला मार्ग से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भदोहीः भदोही जिले के कोइरौना थाना इलाके के एक गांव में 12 साल की बच्ची से उसके चचेरे भाई द्वारा कथित बलात्कार का मामला रविवार को सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक चित्रकूट पुरी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को उस वक़्त की है जब 12 साल की बच्ची की मां दूध लेने पड़ोस में गई थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान बच्ची का चचेरा भाई प्रदीप कुमार (25) उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक झोपड़ी में ले गया? जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग निकला। काफी देर रात बच्ची घर पहुंची और तबीयत ज़्यादा खराब होने पर उसने मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले गये।
चित्रकूट पुरी ने बताया कि इस मामले में प्रदीप कुमार के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म) और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। उन्होंने बताया आरोपी प्रदीप कुमार को शनिवार को कटरा-टेला मार्ग से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया बच्ची की हालत में सुधार है।
बागपत में युवक की गोली मारकर हत्या
बागपत जिले के मलकपुर गांव में रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद हत्यारे शव को पास के ही एक रजवाहे में डालकर फरार हो गए। ग्रामीणें की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हरीश भदौरिया ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान गांव के विशाल तोमर (25) के रूप में हुई है। युवक के सिर और कमर में कई गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे गांव की ही पुरानी रंजिश बताई गई है। उधर, कोतवाल मगनवीर सिंह गिल ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा।