नोएडा के बंगले से चल रहा था करोड़ो रुपये की सट्टेबाजी का रैकेट, 16 आरोपी गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: February 8, 2023 08:00 AM2023-02-08T08:00:09+5:302023-02-08T08:13:50+5:30

Betting racket worth crores was running from Noida bungalow, 16 accused arrested | नोएडा के बंगले से चल रहा था करोड़ो रुपये की सट्टेबाजी का रैकेट, 16 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के बंगले से चल रहा था करोड़ो रुपये की सट्टेबाजी का रैकेट, 16 आरोपी गिरफ्तार

Highlightsनोएडा पुलिस ने सेक्टर 108 में एक बंगले से 16 संदिग्धों को किया गिरफ्तार।'महादेव' नाम के मोबाइल ऐप के जरिए क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टेबाजी का आरोप।पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मोबाइल ऐप से सट्टेबाजी के आरोप में 9 लोगों को नोएडा से पकड़ा था।

नोएडा: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 108 में एक बंगले से सट्टेबाजी के आरोप में सोमवार को 16 और संदिग्धो को गिरफ्तार किया। इससे दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने नोएडा के सुरजपुर में एक सोसाइटी से सट्टेबाजी के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।  यह गिरफ्तारी 'महादेव' नाम के मोबाइल ऐप के जरिए क्रिकेट और अन्य खेलों पर सट्टा लगवाने के आरोप में की गई थी। दूसरी गिरफ्तारी भी इसी स्कैंडल से जुड़ी है।

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी रैकेट के कुछ संचालकों के वहां छिपे होने की सूचना के बाद बंगले के बाहर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। 

उन्होंने कहा, 'हम शनिवार शाम से ही बंगले पर नजर रख रहे थे। सोमवार की रात सेक्टर 39 थाने की एक टीम ने बंगले की तलाशी ली और वहां से 16 लोगों को हिरासत में लिया। जांच के बाद पता चला कि वे महादेव सट्टेबाजी ऐप के जरिए कई लोगों को ठगने में शामिल थे। ऐसे में उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।'

पुलिस ने कहा, 'हमने बंगले से 12 लैपटॉप, 73 स्मार्टफोन, 19 चेकबुक, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, छह पासपोर्ट, एक क्रेटा और एक थार बरामद किया।'

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले हफ्ते की थी कार्रवाई

इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोबाइल ऐप से सट्टेबाजी करने के आरोप में शनिवार को नोएडा की एक सोसाइटी से नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से तीन लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन और नकदी बरामद किए। 

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार उसने दो महीने पहले 'महादेव' ऐप के जरिए सट्टेबाजी का खुलासा किया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जाता है कि इस ऐप का मुख्य निर्माता दुबई में है, जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने भारत में सट्टेबाजी कराने वाले सरगना समेत कई लोगों को विभिन्न जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

नोएडा में हुई छत्तीसढ़ पुलिस की कार्रवाई पर कुछ विवाद भी हुआ था। दरअसल नोएडा पुलिस ने कहा था उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।  

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिला पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एलिस्टोनिया सोसाइटी में छापेमारी की। यहां से पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

Web Title: Betting racket worth crores was running from Noida bungalow, 16 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे