बेतियाः राम मंदिर के पुजारी का सिर काटकर काली मंदिर में चढ़ाया, 40 सालों से कर रहे थे पूजा, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 10, 2022 18:33 IST2022-08-10T18:32:36+5:302022-08-10T18:33:23+5:30

बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मठ का मामला है। लोग काली मंदिर में पूजा करने गए तो मंदिर के गेट पर कटा सिर देख सन्न रह गए।

Bettiah pujari murder head priest Ram temple cut off offered Kali temple worship 40 years bihar patna police | बेतियाः राम मंदिर के पुजारी का सिर काटकर काली मंदिर में चढ़ाया, 40 सालों से कर रहे थे पूजा, जानें क्या है पूरा मामला

घटना की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष राज रूप राय व चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।

Highlightsदेखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई।मंदिरों की आपस में दूरी करीब एक किलोमीटर है।घटनास्थल पर अपराधियों का एक चप्पल छुटा मिला।

पटनाः बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मठ स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल (55) का सिर काट कर अपराधियों ने काली मंदिर में चढ़ा दिया। पुजारी गूंगा था और 40 सालों से यहां पूजा कर रहा था।

 

आज सुबह लोग काली मंदिर में पूजा करने गए तो मंदिर के गेट पर कटा सिर देख सन्न रह गए। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मंदिरों की आपस में दूरी करीब एक किलोमीटर है। ग्रामीणों ने बताया कि बकुलहर रामजानकी मंदिर के पुजारी मंगलवार की रात प्रतिदिन की तरह मंदिर परिसर में सोए थे।

अपराधी छत के रास्ते से प्रवेश कर उनका सिर काट लेकर चले गए। घटनास्थल पर अपराधियों का एक चप्पल छुटा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुजारी गूंगे थे और करीब 10 साल से मंदिर में पूजा पाठ करते थे। पूजा पाठ के सिवा उनको किसी से कोई मतलब नहीं रहता था। घटनास्थल पर अपराधियों का एक चप्पल छुटा मिला।

घटना की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष राज रूप राय व चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों जगहों से कटे सिर व धड़ को कब्जे में ले ली है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडे बताया कि घटनास्थल पर डॉग एस्कॉर्ट की टीम भी बुलाई गई। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना को कृत करने वाले अपराधियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।

Web Title: Bettiah pujari murder head priest Ram temple cut off offered Kali temple worship 40 years bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे