स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 12 लाख रुपये लूटे, छह की संख्या में बदमाश घुसकर दिया अंजाम, मारपीट कर फायरिंग की

By एस पी सिन्हा | Updated: December 7, 2022 15:22 IST2022-12-07T15:21:30+5:302022-12-07T15:22:11+5:30

बिहारः बैंक में कैश ले जाने के दौरान पहले से घात लगाए लूटेरों ने हमला बोल दिया। कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर नोटों से भरे दो बक्से को लूट लिया और बाइक से फरार हो गए।

Bettiah 12 lakh rupees looted branch State Bank of India six miscreants barged executed assaulted and fired bihar police | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 12 लाख रुपये लूटे, छह की संख्या में बदमाश घुसकर दिया अंजाम, मारपीट कर फायरिंग की

आसानी से इस घटना को अंजाम दिया और पैसे को बैग में भरकर भाग निकले।

Highlightsशशिकांत ने बताया है कि सभी बदमाशों के दोनों हाथों में हथियार थे। बैंक खुलने के कुछ देर के बाद बैंक में कैश आया। आसानी से इस घटना को अंजाम दिया और पैसे को बैग में भरकर भाग निकले।

पटनाः बिहार में बेतिया के संतघाट स्थित टोला मलाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बुधवार की 11:30 बजे हथियारबंद लूटेरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छह की संख्या में घात लगाए नकाबपोश लूटेरों ने बैंक से 12 लाख रुपये लूट लिए।

 

घटना की सूचना पर पुलिस शहर से बाहर निकालने वाले सभी रास्ते की नाकेबंदी पर छापेमारी शुरू कर दी है। बैंक के कर्मी ने बताया कि पांच से छह की संख्या में बदमाश दोनों हाथों में बंदूक लेकर घुसे और उसके बाद गन प्वाइंट पर इस घटना को अंजाम दिया। मारपीट भी की गई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक खुलने के कुछ देर के बाद बैंक में कैश आया। बैंक में कैश ले जाने के दौरान पहले से घात लगाए लूटेरों ने हमला बोल दिया। कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर नोटों से भरे दो बक्से को लूट लिया और बाइक से फरार हो गए। बैंक में सर्विस शशिकांत ने बताया है कि सभी बदमाशों के दोनों हाथों में हथियार थे।

बैंक में घुसते ही सबसे पहले ब्रांच मैनेजर को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बाकी कर्मियों को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया। इस दौरान लगभग सबके साथ मारपीट की गई। ब्रांच मैनेजर के सीने पर बंदूक रख दिया गया। हथियार का भय दिखाकर नकद लेकर फरार हो गये। कहा जा रहा है कि बेखौफ लूटेरों ने इस बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी पहले से कर रखी थी।

लूटेरों ने बड़ी आसानी से इस घटना को अंजाम दिया और पैसे को बैग में भरकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। वहीं लूटेरों को पकड़ने के लिए सड़कों पर भी चौकसी कड़ी की गई है।

एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। अपराधियों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी नोच लिया और उसे भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बैंक से लुटे गए पैसे भी बरामद कर लिए जाएंगे। 

Web Title: Bettiah 12 lakh rupees looted branch State Bank of India six miscreants barged executed assaulted and fired bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे