बेरहामपुरः माता-पिता घर पर नहीं थे?, 17 साल की लड़की को ‘प्रेमी’ ने चाकू से गोदकर मार डाला, बेटी से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2025 17:37 IST2025-05-01T17:36:09+5:302025-05-01T17:37:07+5:30

Berhampur: आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित लड़की के घर में पूर्वाह्न करीब नौ बजे प्रवेश किया। उस समय लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे।

Berhampur Parents not home 17 year old girl stabbed death her 'lover' asked her break off relationship with his daughter | बेरहामपुरः माता-पिता घर पर नहीं थे?, 17 साल की लड़की को ‘प्रेमी’ ने चाकू से गोदकर मार डाला, बेटी से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा था

सांकेतिक फोटो

Highlights आरोपी की लड़की से बहस हुई जिसके बाद उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की छात्रा का शव खून से लथपथ पाया।अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी का पीड़िता के साथ प्रेम संबंध था।

Berhampur: ओडिशा के गंजाम जिले में बृहस्पतिवार को 17 वर्षीय एक लड़की की उसके घर में घुसकर कथित तौर पर उसके प्रेमी ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कथित हत्यारे सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित लड़की के घर में पूर्वाह्न करीब नौ बजे प्रवेश किया। उस समय लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी की लड़की से बहस हुई जिसके बाद उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बेरहामपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की छात्रा का शव खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बेरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने बताया, ‘‘हम अपराध का सही कारण जानने के लिए हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी का पीड़िता के साथ प्रेम संबंध था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने बेटी से रिश्ता तोड़ने के लिए कहा था लेकिन दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से जुड़े थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह भी आरोप है कि आरोपी अक्सर लड़की के माता-पिता की अनुपस्थिति में उसके घर आता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Berhampur Parents not home 17 year old girl stabbed death her 'lover' asked her break off relationship with his daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे