Bengaluru Minor Siblings: बेंगलुरु में नाबालिग भाई-बहन 7 वर्षीय शुभम और 3 वर्षीय सिया की रस्सी से गला घोंटकर हत्या?, बच्चों के पिता सुनील कुमार साहू ने पत्नी ममता पर लगाए आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2024 08:24 IST2024-11-23T08:23:54+5:302024-11-23T08:24:50+5:30

Bengaluru Minor Siblings: झारखंड में रिक्शा चालक साहू (30) रात करीब साढ़े नौ बजे जब सुब्रमण्यमपुरा स्थित अपने घर लौटा तो उसने अपने बच्चों को मृत पाया।

Bengaluru Minor Siblings brother-sister 7-year-old Shubham 3-year-old Siya strangled death rope Children father Sunil Kumar Sahu accuses wife Mamta | Bengaluru Minor Siblings: बेंगलुरु में नाबालिग भाई-बहन 7 वर्षीय शुभम और 3 वर्षीय सिया की रस्सी से गला घोंटकर हत्या?, बच्चों के पिता सुनील कुमार साहू ने पत्नी ममता पर लगाए आरोप

file photo

Highlightsपत्नी की गर्दन पर मामूली चोट लगी थी। साहू ने अपने बच्चों और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। निराश और हताश होकर बच्चों की हत्या कर दी।

Bengaluru Minor Siblings: बेंगलुरु में नाबालिग दो भाई-बहन बृहस्पतिवार को अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सात वर्षीय शुभम और तीन वर्षीय सिया की कथित तौर पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। बच्चों के पिता सुनील कुमार साहू ने पत्नी ममता पर ‘‘वैवाहिक विवाद के कारण बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया है। झारखंड में रिक्शा चालक साहू (30) बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जब सुब्रमण्यमपुरा स्थित अपने घर लौटा तो उसने अपने बच्चों को मृत पाया।

जबकि उसकी पत्नी की गर्दन पर मामूली चोट लगी थी। साहू ने अपने बच्चों और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। साहू ने शिकायत में यह दावा किया है कि उसकी पत्नी ने अपने वैवाहिक जीवन में हो रहे विवादों के कारण निराश और हताश होकर बच्चों की हत्या कर दी। हालांकि, ममता ने अपराध में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और पुलिस ने कहा कि घटना के समय वह घर पर ही थी।

पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से घटना के समय पिता के वहां मौजूद नहीं होने की पुष्टि की है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (दक्षिण) लोकेश बी. जगलासर ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि रस्सी से गला घोंटकर बच्चों की हत्या की गई। हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है, इसको लेकर माता-पिता दोनों की ओर से विरोधाभासी दावे किए गए हैं।

हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जगलासर ने कहा, ‘‘मां को गर्दन में मामूली चोट लगी है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसे चोट कैसे पहुंची इसका पता लगाना अभी बाकी है।’’ पुलिस घटना की जांच के लिए तकनीकी और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। 

Web Title: Bengaluru Minor Siblings brother-sister 7-year-old Shubham 3-year-old Siya strangled death rope Children father Sunil Kumar Sahu accuses wife Mamta

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे