Bengaluru Karnataka: कॉलेज जंक्शन पर बस का इंतजार, 20 साल के 4 युवक आए और कुछ देर में की दोस्ती?, रात में होटल में खाना पर बुलाया और 33 वर्षीय महिला से सामूहिक रेप...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2025 20:43 IST2025-02-21T20:41:59+5:302025-02-21T20:43:00+5:30

संयुक्त आयुक्त (पूर्व) रमेश बनोठ ने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर हमने कोरमंगला पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथे आरोपी की भी पहचान हो गई है और पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

Bengaluru Karnataka Waiting bus college junction 20 year old 4 youths came friends some time invited dinner hotel night gang raped 33 year old woman narrated husband | Bengaluru Karnataka: कॉलेज जंक्शन पर बस का इंतजार, 20 साल के 4 युवक आए और कुछ देर में की दोस्ती?, रात में होटल में खाना पर बुलाया और 33 वर्षीय महिला से सामूहिक रेप...

सांकेतिक फोटो

Highlightsरात को यह घटना हुई थी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पीड़िता होटल के खानपान विभाग में काम करती है और कार्यक्रमों में भोजन परोसती है।20 साल की उम्र के चार लोग उसके पास आए और उससे बातचीत करने लगे।

बेंगलुरुः कर्नाटक के बेंगलुरु के कोरमंगला में एक होटल में 33 वर्षीय महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को यह घटना हुई थी और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता होटल के खानपान विभाग में काम करती है और कार्यक्रमों में भोजन परोसती है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ज्योति निवास कॉलेज जंक्शन पर इंतजार कर रही थी तभी 20 साल की उम्र के चार लोग उसके पास आए और उससे बातचीत करने लगे।

इसके बाद उनके बीच दोस्ती हो गई और आरोपियों ने महिला को रात के भोजन के लिए एक होटल में बुलाया। पुलिस के अनुसार, एक निजी होटल में रात के भोजन के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर शादीशुदा महिला (पीड़िता) से यौन संबंध बनाने की कोशिश की और होटल की छत पर उससे सामूहिक बलात्कार किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी और शुक्रवार सुबह करीब छह बजे उसे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी दूसरे राज्य के हैं और होटल में काम करते हैं।

संयुक्त आयुक्त (पूर्व) रमेश बनोठ ने कहा, ‘‘शिकायत के आधार पर हमने कोरमंगला पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथे आरोपी की भी पहचान हो गई है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

Web Title: Bengaluru Karnataka Waiting bus college junction 20 year old 4 youths came friends some time invited dinner hotel night gang raped 33 year old woman narrated husband

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे