Bengaluru building collapse: 7 और शव बरामद?, मरने वालों की संख्या 08, मालिक मुनिराज रेड्डी, बेटे भुवन रेड्डी और ठेकेदार मुनियप्पा अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2024 11:39 IST2024-10-24T11:38:52+5:302024-10-24T11:39:35+5:30

Bengaluru building collapse: मुनिराज रेड्डी, उनके बेटे भुवन रेड्डी और इमारत का निर्माण करवाने वाले ठेकेदार मुनियप्पा को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Bengaluru building collapse 7 more bodies recovered death toll 08 owner Muniraj Reddy, son Bhuvan Reddy and contractor Muniyappa arrested | Bengaluru building collapse: 7 और शव बरामद?, मरने वालों की संख्या 08, मालिक मुनिराज रेड्डी, बेटे भुवन रेड्डी और ठेकेदार मुनियप्पा अरेस्ट

file photo

Highlights पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।चार मंजिल के निर्माण की ही अनुमति दी गई थी लेकिन सात मंजिल का निर्माण किया जा रहा था।राहत- बचाव दल ने मंगलवार को एक शव बरामद किया।

Bengaluru building collapse: बेंगलुरु के बाबूसपाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के बाद बचाव अभियान के दौरान सात और शव बरामद किए गए, जिससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारी बारिश के दौरान मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मुनिराज रेड्डी, उनके बेटे भुवन रेड्डी और इमारत का निर्माण करवाने वाले ठेकेदार मुनियप्पा को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुनिराज के नाम पर इमारत का निर्माण किया जा रहा था।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘केवल चार मंजिल के निर्माण की ही अनुमति दी गई थी लेकिन सात मंजिल का निर्माण किया जा रहा था।’’

राहत- बचाव दल ने मंगलवार को एक शव बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि ‘‘सात और शव बरामद कर लिए गए हैं तथा छह श्रमिक घायल हो गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि अब तक तेरह श्रमिकों को बचा लिया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में सहायक कार्यकारी अभियंता विनय के. को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने कर्तव्य में गंभीर लापरवाही के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। घटनास्थल का दौरा करने वाले लोकायुक्त न्यायमूर्ति बी एस पाटिल ने इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ करार दिया।

आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आठ निर्दोष लोगों की जान चली गई और दो अन्य लोग अब भी फंसे हुए हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? ऐसा क्यों हुआ? किसकी गलती है? हमने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। हम यहां निरीक्षण के लिए आए हैं।’

Web Title: Bengaluru building collapse 7 more bodies recovered death toll 08 owner Muniraj Reddy, son Bhuvan Reddy and contractor Muniyappa arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे