Bengal Malda: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या?, सीएम ममता बनर्जी ने सरकार बाबला को लेकर दुख जताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2025 14:40 IST2025-01-02T14:40:06+5:302025-01-02T14:40:57+5:30

Bengal Malda: मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी।

Bengal Malda Trinamool Congress councilor Dulal Sarkar shot dead CM Mamata Banerjee expressed grief over sarkar babala expresses shock | Bengal Malda: तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या?, सीएम ममता बनर्जी ने सरकार बाबला को लेकर दुख जताया

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामले में जांच शुरू की गई है और दोषियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दुख जताया है। ईश्वर चैताली को (सरकार के बिना) जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे।

Bengal Malda: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में जांच शुरू की गई है और हम दोषियों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दुख जताया है। सरकार बाबला के नाम से मशहूर थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। 

तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...(इस घटना से) मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि शोकसंतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदना जताऊं। ईश्वर चैताली को (सरकार के बिना) जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे।’’

Web Title: Bengal Malda Trinamool Congress councilor Dulal Sarkar shot dead CM Mamata Banerjee expressed grief over sarkar babala expresses shock

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे