Seoni news Update: अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान गए 50 से ज्यादा लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 12 बेहोश

By भाषा | Updated: March 3, 2020 19:50 IST2020-03-03T19:50:39+5:302020-03-03T19:50:39+5:30

मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों में से 12 बेहोश हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। छपारा अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयुष जैन ने बताया कि मधुमक्खी के हमले से घायलों का इलाज किया जा रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं।

Bee attack leaves 50 injured in MP village | Seoni news Update: अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान गए 50 से ज्यादा लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 12 बेहोश

मधुमक्खियों ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों पर हमला करके डंक मारना शुरू कर दिया।

Highlightsशुगर लेवल की जांच व एंटीबायोटिक के साथ अन्य इलाज से सभी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।ग्रामीणजन आदिवासी परिवार की मृत महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान गए थे।

सिवनीः सिवनी जिले के छपारा विकासखण्ड अंतर्गत गोरखपुर गांव में सोमवार को एक महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने श्मशान गए 50 से ज्यादा लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों में से 12 बेहोश हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। छपारा अस्पताल में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयुष जैन ने बताया कि मधुमक्खी के हमले से घायलों का इलाज किया जा रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं।

शुगर लेवल की जांच व एंटीबायोटिक के साथ अन्य इलाज से सभी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। घायल हुए गोरखपुर गांव सरपंच रामदयाल इड़पाचे, हरचंद डहेरिया, केसरी उइके इत्यादि ने बताया कि ग्रामीणजन आदिवासी परिवार की मृत महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान गए थे।

इसी दौरान कहीं दूर से अचानक मधुमक्खियों का झुंड आ गया और देखते ही देखते मधुमक्खियों ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों पर हमला करके डंक मारना शुरू कर दिया। मधुमक्खियों का झुंड कहां से और कैसे आया यह कोई नहीं समझ सका।

सरपंच ने बताया कि अफरा तफरी के बीच सभी मधुमक्खियों से बचने का प्रयास करते रहे। बाद में मधुमक्खियों के वहां से जाने के बाद मृत महिला का अंतिम संस्कार किया जा सका। 

Web Title: Bee attack leaves 50 injured in MP village

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे