यूपी के बरेली में सांड ने बुजुर्ग को सींग से पटका, मौके पर हुई मौत, देखें वीडियो
By आकाश चौरसिया | Updated: January 25, 2024 13:05 IST2024-01-25T12:52:35+5:302024-01-25T13:05:26+5:30
उत्तर प्रदेश के बरेल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक सांड ने 75 वर्षीय कृष्णानंद पांडे को बुरी तरह जख्मी कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और यह दुर्घटना संजय नगर क्षेत्र में हुई।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां, एक सांड ने 75 वर्षीय कृष्णानंद पांडे को बुरी तरह जख्मी कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है और यह दुर्घटना संजय नगर क्षेत्र में हुई।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, सांड ने पहले तो बुजुर्ग पांडे पर अचानक से हमला किया और फिर सीधे कमर पर वार कर पटक दिया। इस घटना से भयभीत आसपास के रहने वाले लोग सांड के रहने तक बाहर नहीं निकले। लेकिन, जब तक कोई आ पाता तब तक कृष्णानंद पांडे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बरेली निगम की ओर से अधिकारिक रेस्क्यू टीम की मानें तो यही सांड पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है।
#उत्तर_प्रदेश#बरेली के संजय नगर में सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को सांड ने जान से मार डाला !!#Bareilly#Bull@bareilly_nn@dmbareilly#viralvideopic.twitter.com/Dyk5P1MeZg
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) January 24, 2024