बरेलीः 5 कैफे पर छापा, अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में 10 पुरुष और 3 महिला अरेस्ट, शराब पीते और नशीले पदार्थ लेते मिले युवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 13:45 IST2025-04-04T13:44:13+5:302025-04-04T13:45:26+5:30

Bareilly: अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 पुरुषों और तीन महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया।

Bareilly Raid 5 cafes 10 men and 3 women arrested running illegal hookah bar youths found drinking alcohol and taking drugs | बरेलीः 5 कैफे पर छापा, अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में 10 पुरुष और 3 महिला अरेस्ट, शराब पीते और नशीले पदार्थ लेते मिले युवा

सांकेतिक फोटो

Highlightsयुवा शराब पीते और अन्य नशीले पदार्थ भी लेते पाए गए। मालिकों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।कैफे के पास ‘हुक्का बार’ संचालित करने का लाइसेंस नहीं था।

Bareilly:उत्तर प्रदेश में बरेली के प्रेम नगर इलाके में पुलिस ने पांच कैफे पर छापा मारकर अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में 13 लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को छापेमारी के दौरान पता चला कि इन कैफे के भूमिगत तल में हुक्का बार संचालित किए जा रहे थे जहां युवा शराब पीते और अन्य नशीले पदार्थ भी लेते पाए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 पुरुषों और तीन महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस को शिकायतें मिली थीं कि इलाके के कई कैफे मादक द्रव्यों को बढ़ावा देने का काम कर कानून का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके बाद छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि पांचों कैफे के मालिकों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

जांचकर्ताओं ने पाया कि इनमें से किसी भी कैफे के पास ‘हुक्का बार’ संचालित करने का लाइसेंस नहीं था और इन परिसरों को सील करने का काम बृहस्पतिवार देर रात तक जारी रहा। अधिकारियों ने कहा कि इन कैफे के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bareilly Raid 5 cafes 10 men and 3 women arrested running illegal hookah bar youths found drinking alcohol and taking drugs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे