Bareilly News: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के वाहन चालक राजवीर ने गेस्ट हाउस में किया सुसाइड, मंत्री के गनर पहुंचे तो दरवाजा बंद था, तोड़ा गया तो कान में हेडफोन और जेब में मोबाइल...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2024 13:45 IST2024-08-18T13:44:17+5:302024-08-18T13:45:12+5:30
Bareilly News: कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश शर्मा ने बताया कि राजवीर सिंह बाराबंकी जिले का रहने वाला था और वह उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का वाहन चलाता था।

सांकेतिक फोटो
Bareilly News: बरेली जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस स्थित लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अतिथि गृह में राज्य सरकार के पशुधन मंत्री के कथित वाहन चालक का शव रविवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के वाहन चालक राजवीर (46) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि राजवीर का शव फंदे पर लटका था और उसके कान में हेडफोन लगा हुआ था। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश शर्मा ने बताया कि राजवीर सिंह बाराबंकी जिले का रहने वाला था और वह उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह का वाहन चलाता था।
शर्मा ने बताया कि राजवीर सिंह शनिवार को बरेली के पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में रुका हुआ था और उसने देर रात फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। शर्मा ने बताया कि राजवीर के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को उसे कई फोन किए गए लेकिन उसने किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया और जब मंत्री के गनर वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था।
उन्होंने बताया कि इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो वहां राजवीर का शव मिला और उसके कान में हेडफोन लगा था तथा मोबाइल जेब में था। एसएचओ ने कहा कि मोबाइल ‘लॉक’ होने की वजह से पता नहीं लगा कि वह किससे बात कर रहा था लेकिन अंदेशा है कि उसने बात करते-करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए उसके ‘कॉल रिकॉर्ड’ निकलवा रही है कि वह किससे बात कर रहा था। धर्मपाल सिंह बरेली जिले के आंवला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और शनिवार एवं रविवार को वह अक्सर क्षेत्र के दौरे पर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय वह कहीं अन्यत्र थे।