Bareilly Murder: बहन पर अश्लील टिप्पणी, विरोध करने पर नाबालिग भाई की 3 आरोपियों ने जमीन पर पटककर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2024 15:02 IST2024-09-23T15:01:24+5:302024-09-23T15:02:28+5:30

Bareilly Murder: अर्शिल के विरोध करने पर आरोपी ने अपने बड़े भाई कामरान (22) और अन्य दो छोटे भाइयों को बुला लिया और उसे जमीन पर पटककर लाठी-डंडों से पीटा।

Bareilly Murder Obscene remarks sister when minor brother protested accused threw him ground and beat him to death with sticks | Bareilly Murder: बहन पर अश्लील टिप्पणी, विरोध करने पर नाबालिग भाई की 3 आरोपियों ने जमीन पर पटककर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsमोहल्ले के कई लोगों को वहां जमा होते देख आरोपी वहां से फरार हो गए। अर्शिल को बरेली के अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।तीन नाबालिग भाइयों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी व हत्या की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Bareilly Murder: बरेली जिले के शीशगढ़ थाना इलाके में कथित रूप से बहन पर अश्लील टिप्पणी का विरोध करने के कारण एक नाबालिग छात्र की आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि दसवीं कक्षा का छात्र शीशगढ़ निवासी अर्शिल उर्फ वकील (14) रविवार रात आठ बजे मोहल्ला शरीफ नगर के पास से गुजर रहा था, तभी उसे रास्ते में 15 वर्षीय एक किशोर ने रोक लिया और उसकी बहन के बारे में अभद्र टिप्पणी करने लगा। परिजनों ने बताया कि आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि वह उसकी (अर्शिल की) बहन से जबरन निकाह कर लेगा। अर्शिल के विरोध करने पर आरोपी ने अपने बड़े भाई कामरान (22) और अन्य दो छोटे भाइयों को बुला लिया और उसे जमीन पर पटककर लाठी-डंडों से पीटा।

उन्होंने बताया कि इस बीच मोहल्ले के कई लोगों को वहां जमा होते देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कुछ ही देर में अर्शिल के परिजन मौके पर पहुंचे और वे खून से लथपथ अर्शिल को बरेली के अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बहेड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अर्शिल के मामा की शिकायत पर कामरान और उसके तीन नाबालिग भाइयों के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी व हत्या की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं। सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सभी आरोपी और उनके परिजन घर बंद कर फरार हो चुके थे। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एहतियातन मुहल्ले में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी पक्ष का एक नाबालिग लड़का इससे पहले भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका था। मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।

Web Title: Bareilly Murder Obscene remarks sister when minor brother protested accused threw him ground and beat him to death with sticks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे