Barabanki: महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों से छेड़छाड़?, क्रीड़ाधिकारी और कोच का साथ देती फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर, दो खिलाड़ियों ने फोड़े बम, चयन ट्रायल में करते गलत काम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 18:23 IST2024-11-21T18:22:34+5:302024-11-21T18:23:44+5:30

Barabanki: आरोप लगाया गया है कि स्टेडियम में तैनात फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर इस तरह की हरकत में क्रीड़ाधिकारी का साथ देती हैं।

Barabanki Case molestation harassment against sports officer in-charge coach Two players taking football training burst bombs wrong things selection trials up | Barabanki: महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों से छेड़छाड़?, क्रीड़ाधिकारी और कोच का साथ देती फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर, दो खिलाड़ियों ने फोड़े बम, चयन ट्रायल में करते गलत काम!

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। 85 (महिला को धमकी देना और लगातार प्रताड़ित करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते रहते हैं।

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो खिलाड़ियों ने जिले के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी और कोच के खिलाफ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। खिलाड़ियों का आरोप है कि खेल अधिकारी चयन ट्रायल जैसी गतिविधियों में बालिका खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी करते थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुमित त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर स्थित के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही दो खिलाड़ियों ने पुलिस को दी गई शिकायत में प्रभारी क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर पर प्रशिक्षण के दौरान महिला प्रशिक्षु खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि स्टेडियम में तैनात फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर इस तरह की हरकत में क्रीड़ाधिकारी का साथ देती हैं।

त्रिपाठी ने बताया कि क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर और फुटबॉल प्रशिक्षक श्रद्धा के विरुद्ध धारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना), 315 (2) (धमकाना) और 85 (महिला को धमकी देना और लगातार प्रताड़ित करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रशिक्षु खिलाड़ियों का आरोप है कि राजेश सोनकर बाराबंकी में होने वाले फुटबाल संबंधी सभी प्रतियोगिताओं, चयन ट्रायल जैसी गतिविधियों में अपनी ड्यूटी के दौरान बालिका खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते रहते हैं।

शिकायत में कहा गया है कि लोक लाज के भय से कोई भी खिलाड़ी कभी उनके विरुद्ध बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है। शिकायत में कहा गया है कि श्रद्धा सोनकर आरोपी क्रीड़ाधिकारी राजेश सोनकर की रिश्तेदार है। शिकायत के मुताबिक श्रद्धा खिलाड़ियों पर राजेश के आवास पर मिलते रहने का अनावश्यक दबाव बनाती हैं।

Web Title: Barabanki Case molestation harassment against sports officer in-charge coach Two players taking football training burst bombs wrong things selection trials up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे