बांका में निर्भया कांडः आठ वर्षीया मासूम के साथ हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, मृत बच्ची की एक आंख दरिंदों ने निकाली

By एस पी सिन्हा | Updated: March 21, 2022 18:52 IST2022-03-21T18:51:18+5:302022-03-21T18:52:27+5:30

बिहार में बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र का मामला है. जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपित मृत नाबालिग पीड़िता के पिता से भी अधिक उम्र के हैं.

Banka Nirbhaya case eight-year old innocent girl gang rape murder one eye remove Inhumanity bihar police case | बांका में निर्भया कांडः आठ वर्षीया मासूम के साथ हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, मृत बच्ची की एक आंख दरिंदों ने निकाली

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. फिर गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ भी की.

Highlightsशव के पास कुत्ते के झुंड भी मंडराने लगे थे.आंख को फोड़ दिया और हत्या कर बालू से ढंक दिया गया था.मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पटनाः बिहार में बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली व मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात घटित हुई है. जहां मात्र 8 साल की बच्‍ची के साथ हुई दरिंदगी ने दिल्‍ली के निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म व हत्‍याकांड की याद दिला दी है.

मासूम बच्ची को दरिंदों ने टोटो गाड़ी से अगवा कर ना सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाकर उस मासूम की इज्जत को तार-तार कर दिया, बल्कि क्रूरतापूर्वक उसकी हत्या भी कर दी. चर्चा है कि मृत बच्ची की एक आंख भी दरिंदों ने निकाल ली थी. इस घटना के बाद लोगों के बीच जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपित मृत नाबालिग पीड़िता के पिता से भी अधिक उम्र के हैं. शनिवार से गायब मासूम का शव चांदन स्टेशन के समीप रेल लाइन के बगल स्थित नाला से नि:र्वस्त्र बालू से ढंके हालत में बरामद हुआ. बताया जाता है कि चांदन बाजार में होली के दिन ही करीब दो बजे खाना खाने के बाद आठ वर्षीया मासूम बच्ची अपने पांच वर्षीय भाई के साथ दुर्गा मंदिर की तरफ खेलते हुए पहुंच गई थी. जहां लाल रंग की टोटो पर सवार तीन-चार दरिंदों की काली नजर उस मासूम बच्ची पर पड़ी.

फिर उन दरिंदों ने मासूम बच्ची को टोटो पर बैठा लिया, जबकि उसके भाई को उसी जगह छोड़ दिया. चांदन रेलवे स्टेशन के बगल स्थित रेल लाइन के किनारे सुनसान जगह पर नाला के समीप घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना को अंजाम देने के बाद उसके आंख को फोड़ दिया और हत्या कर बालू से ढंक दिया गया था. शव के पास कुत्ते के झुंड भी मंडराने लगे थे.

हालांकि इस मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीसरे फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इधर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की. फिर गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ भी की.

वहीं, इस घटना के विरोध में चांदन की स्कूली छात्राओं व महिला अभिभावकों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग को चांदन में जाम करते हुए नारे युक्त तख्तियां हाथों में लेकर पीड़िता को न्याय की गुहार लगाते हुए सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग भी की.

इस बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बिहार में प्रशासनिक अराजकता का आरोप लगाते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसे कानून-व्यवस्था के मरण के साथ समाज के पतन का भी द्योतक बताया है. साथ ही यह भी लिखा कि इससे बेपरवाह मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाज सुधार यात्रा की पिपडी बजा रहे हैं.

तेजस्‍वी यादव ने इस घटना को निर्भया जैसी जघन्य व दिल दहलाने वाली वारदात बताया है. उन्होंने आगे लिखा है कि एक मासूम बच्ची का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी आंख फोड दी गई तथा हत्या कर शव को गंदे नाले के समीप रेत में गाड़ दिया गया. बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है और मुख्‍यमंत्री येन-केन-प्रकारेण अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.

Web Title: Banka Nirbhaya case eight-year old innocent girl gang rape murder one eye remove Inhumanity bihar police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे