Banka: कन्हैया महतो, पत्नी गीता देवी और 3 बच्चे ने खा ली सल्फास की गोली?, कर्ज से परेशान परिवार, मुखिया महतो की मौत, 4 की हालत गंभीर
By एस पी सिन्हा | Updated: November 16, 2024 16:46 IST2024-11-16T16:45:48+5:302024-11-16T16:46:43+5:30
Banka: घटना में जिंदा बची युवती सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था। किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे।

सांकेतिक फोटो
Banka:बिहार में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें कर्ज के बोझ से दबा एक परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। इस घटना में परिवार का मुखिया कन्हैया महतो की मौत हो गई, जबकि अन्य चार अन्य की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वे अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं। इस घटना में जिंदा बची युवती सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था। किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे। इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा कि मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है।
अब जी नहीं सकते। पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर मां और पिताजी ने खुद अनाज में डालने वाली सल्फास की टिकिया खा ली। उसने कहा कि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने टिकिया मुंह में लेने के बाद उगल दिया था। वहीं कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर गोतनी और बच्चों ने 2:00 बजे रात में जहर खा लिया था।
मुझे छोटे देवर ने सूचना दी कि आइए, देखिए इन लोगों ने जहर खा लिया फिर सभी लोगों को आनन फानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था देख भागलपुर रेफर कर दिया।
परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत रास्ते में ही हो गई। जबकि तीन की स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है। जहर खाने वालों में कन्हैया महतो, उनकी पत्नी गीता देवी और उनके तीन बच्चे सविता (16), धीरज (12) और राकेश (8) शामिल है, जिन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली।