Banda Maa Murder: बेटी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में मां ने देखा, गला दबाकर हत्या करने के बाद गर्दन की हड्डी तोड़ी और शव तालाब के किनारे फेंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2024 09:58 IST2024-08-07T09:57:39+5:302024-08-07T09:58:24+5:30

Banda Maa Murder: हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल मृतका की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल आरख को गिरफ्तार कर लिया।

Banda Maa Murder mother saw daughter and her lover objectionable strangulating them death broke neck bone threw body banks pond | Banda Maa Murder: बेटी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में मां ने देखा, गला दबाकर हत्या करने के बाद गर्दन की हड्डी तोड़ी और शव तालाब के किनारे फेंका

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना में शामिल एक अन्य आरोपी ददुवा की तलाश की जा रही है।महिला की हत्या गला दबाने के कारण गर्दन की हड्डी टूटने से हुई। महिला की मौत के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपियों ने शव तालाब के किनारे फेंक दिया।

Banda Maa Murder:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को उसकी बेटी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि अतर्रा थाना क्षेत्र पुलिस ने 30 जुलाई को बल्लान गांव के मजरा चक्की पुरवा में तालाब के किनारे से एक दलित महिला रजुलिया (45) का शव बरामद किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल मृतका की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल आरख को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी ददुवा की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या गला दबाने के कारण गर्दन की हड्डी टूटने से हुई। अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपियों ने शव तालाब के किनारे फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मृतका की बेटी नीतू और अतुल के बीच अवैध संबंध थे। अधिकारी ने बताया कि महिला ने 29 जुलाई की रात अपनी बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और दोनों को फटकार लगाई, जिससे क्षुब्ध होकर दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्‍या की वारदात को अंजाम दिया।

Web Title: Banda Maa Murder mother saw daughter and her lover objectionable strangulating them death broke neck bone threw body banks pond

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे