बलरामपुरः मायके गई थी पत्नी, ससुराल वाले ने पति हरेंद्र वर्मा को शादी समारोह कह बुलाया और रात में चाकू से गला रेत कर हत्या, आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2025 13:31 IST2025-05-03T13:29:54+5:302025-05-03T13:31:39+5:30

शुक्रवार देर रात गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी हरेंद्र वर्मा का शव खून से लथपथ हालत में सुसराल से महज 50 मीटर की दूरी एक खेत में मिला।

Balrampur Wife gone parental home in-laws called husband Harendra Verma pretext wedding ceremony murdered slitting throat knife night reason behind up police | बलरामपुरः मायके गई थी पत्नी, ससुराल वाले ने पति हरेंद्र वर्मा को शादी समारोह कह बुलाया और रात में चाकू से गला रेत कर हत्या, आखिर वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsसूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी मायके में रह रही थी।वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया।

बलरामपुरः बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए एक युवक की कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी हरेंद्र वर्मा (25) 30 अप्रैल को अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुगलीकला गांव आया था। उसने बताया कि शुक्रवार देर रात वर्मा का शव खून से लथपथ हालत में सुसराल से महज 50 मीटर की दूरी एक खेत में मिला।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया। मृतक के परिजनों के मुताबिक हरेंद्र की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी लेकिन पिछले कुछ माह से पारिवारिक विवाद के चलते वर्मा की पत्नी मायके में रह रही थी।

उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने हरेंद्र को यह कह कर बुलाया था कि शादी समारोह के बाद उसकी पत्नी को ससुराल भेज देंगे। अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Balrampur Wife gone parental home in-laws called husband Harendra Verma pretext wedding ceremony murdered slitting throat knife night reason behind up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे