Balrampur pregnant wife murder: पति गब्बर ने गर्भवती पत्नी इंद्रा से कहा- चलो नया फोन दिलाते और बाइक पर चला, रास्ते में गला दबाकर बेहोश किया और ब्लेड से रेत कर हत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2024 15:43 IST2024-05-28T15:42:16+5:302024-05-28T15:43:05+5:30
Balrampur pregnant wife murder: मृतका की पहचान इंद्रा (22) के रूप में हुई है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी।

सांकेतिक फोटो
Balrampur pregnant wife murder: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के लिए पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में सोमवार को गन्ने के एक खेत में एक गर्भवती युवती का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान इंद्रा (22) के रूप में हुई है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी।
अधिकारी ने बताया कि इंद्रा का पति गब्बर उसे नया मोबाइल फोन दिलाने के बहाने बुलाकर अपने साथ रविवार को मोटरसाइकिल से ले गया था और सोमवार को इंद्रा का शव सोनपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर गब्बर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि पति-पत्नी के बीच साथ रहने को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से आरोपी ने पहले इंद्रा का गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर ब्लेड से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।