Ballia crime news: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म?, किराएदार के 6, 13 और 16 साल के 03 नाबालिग बच्चों ने किया हैवानियत, भेजे गए बाल सुधार गृह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2024 13:05 IST2024-10-20T13:04:03+5:302024-10-20T13:05:41+5:30
Ballia crime news: पुलिस ने बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया कि बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शिकायतकर्ता के मकान में रह रहे दो किरायेदारों के तीन लड़कों ने बुधवार की शाम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया।

सांकेतिक फोटो
Ballia crime news: बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म के मामले में दो नाबालिग लड़कों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया, जबकि छह साल के एक अन्य आरोपी को रिहा कर दिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बलिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि मामले में शनिवार को पुलिस ने 13 और 16 साल की उम्र के दो किशोर अपराधियों को बलिया की किशोर अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें मऊ के बाल सुधार गृह भेज दिया। सिंह ने कहा कि छह वर्षीय किशोर आरोपी को पुलिस ने रिहा कर दिया है।
पुलिस ने बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बताया कि बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में शिकायतकर्ता के मकान में रह रहे दो किरायेदारों के तीन लड़कों ने बुधवार की शाम बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया। अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया था कि आरोपियों की उम्र छह वर्ष, 13 वर्ष और 16 वर्ष है।
कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर शुक्रवार रात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।