ballia crime news: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, 12 वर्षीय लड़की से ऋषिकेश वर्मा ने बहला फुसलाकर अगवा कर किया दुष्कर्म, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2024 20:53 IST2024-09-14T20:51:03+5:302024-09-14T20:53:34+5:30
ballia crime news: पुलिस के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय लड़की से ऋषिकेश वर्मा नामक एक युवक ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की।

सांकेतिक फोटो
ballia crime news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय लड़की से ऋषिकेश वर्मा नामक एक युवक ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की। इसके बाद ऋषिकेश ने 26 जुलाई को किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया।
सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की शिकायत के आधार पर ऋषिकेश वर्मा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (2) और 64 व यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग को मुक्त कराने के साथ ही आरोपी ऋषिकेश को शनिवार को गिरफ्तार कर बलिया की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।