Ballia Crime News: 11वीं कक्षा की छात्रा को अपहरण कर मुंबई ले जाकर 38 दिन तक बलात्कार?, 28 फरवरी को शौच को गई पीड़िता, राजेश साहनी ने संतोष यादव की मदद से किया...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 19:38 IST2025-04-07T19:37:35+5:302025-04-07T19:38:54+5:30
Ballia Crime News: हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की साढ़े 16 वर्षीया छात्रा 28 फरवरी की सुबह शौच के लिए गयी थी, तभी उसके गांव के राजेश साहनी (28) ने संतोष यादव की मदद से उसका अपहरण कर लिया।

file photo
Ballia Crime News: बलिया जिले के हल्दी थाने की पुलिस ने कथित तौर पर 11 वीं कक्षा की एक छात्रा को अपहरण कर मुंबई ले जाने और तकरीबन सवा माह तक उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव की साढ़े 16 वर्षीया छात्रा 28 फरवरी की सुबह शौच के लिए गयी थी, तभी उसके गांव के राजेश साहनी (28) ने संतोष यादव की मदद से उसका अपहरण कर लिया।
इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर राजेश साहनी और संतोष यादव के विरुद्ध अपहरण के आरोप में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया। सीओ के अनुसार किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि राजेश साहनी उसे अगवा कर मुंबई ले गया।
उसके साथ तकरीबन सवा महीने तक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के बलात्कार संबंधी प्रावधान और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा लगायी गयी है। पुलिस ने आरोपी राजेश साहनी को सोमवार को सीताकुंड ढाला के समीप से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक व्यक्ति ने पुत्र की हत्या करने के बाद फांसी लगाई
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने छह वर्षीय पुत्र की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में डोपेश्वर साहू ने कथित तौर पर अपने पुत्र श्रेयांस की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस दल बोड़रा गांव पहुंचा और उसने मकान से बालक एवं डोपेश्वर के शव बरामद किये। अधिकारियों के अनुसार बालक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था तथा उसके सिर पर चोट के निशान थे। उसके शव के करीब एक फावड़ा भी पड़ा हुआ था। वहीं कमरे में डोपेश्वर फांसी पर लटका हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि घटना के दौरान डोपेश्वर की पत्नी किसी कार्य से बाहर गई थी तथा जब वह घर वापस लौटी तब उसने पति एवं और पुत्र के शव देखे, फिर उसने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक विवाद के कारण डोपेश्वर ने अपने पुत्र की हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।