ballia crime news: भाई और बहन थे प्रेमी, शादी पर परिवार राजी नहीं, चंदन और सोनी यादव ने जहर खाया, युवक की मौत, जीवन से लड़ रही प्रेमिका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2024 19:13 IST2024-08-11T19:12:54+5:302024-08-11T19:13:32+5:30

ballia crime news: बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि शोभा छपरा गांव में एक खेत में ग्रामीणों ने बेहोशी की स्थिति में प्रेमी और प्रेमिका को देखा।

ballia crime news Brother and sister lovers family not agree marriage Chandan and Soni Yadav consumed poison young died girlfriend fighting for her life up police | ballia crime news: भाई और बहन थे प्रेमी, शादी पर परिवार राजी नहीं, चंदन और सोनी यादव ने जहर खाया, युवक की मौत, जीवन से लड़ रही प्रेमिका

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाया। उपचार के दौरान प्रेमी चंदन यादव (25) की मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ballia crime news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों के कथित तौर पर शादी के लिए नहीं मानने पर प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया, जिसमें युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। परिजनों द्वारा शादी की अनुमति नहीं मिलने पर प्रेमी जोड़े ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद प्रेमी की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने शनिवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव में एक खेत में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह बेहोशी की स्थिति में प्रेमी और प्रेमिका को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सकों की सलाह पर दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रेमी चंदन यादव (25) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बैरिया थाना क्षेत्र के चौकी चांद दियर पुलिस चौकी के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि प्रेमी चंदन यादव और प्रेमिका सोनी यादव (20) पड़ोसी थे तथा रिश्ते में भाई और बहन थे। सीओ ने बताया कि प्रेमी युगल का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे।

 लेकिन दोनों के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इस बीच, सोनी यादव के परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। इसी को लेकर प्रेमी युगल शुक्रवार की रात्रि अपने घर से निकले और विषाक्त पदार्थ खा लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: ballia crime news Brother and sister lovers family not agree marriage Chandan and Soni Yadav consumed poison young died girlfriend fighting for her life up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे