ballia crime news: 16 वर्षीय बहन के साथ छेड़खानी, भाई पवन ने किया विरोध, हिमांशु यादव ने मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2024 20:26 IST2024-06-23T20:25:22+5:302024-06-23T20:26:29+5:30
ballia crime news: मृतक के पिता नागेंद्र राजभर की तहरीर पर भदौरा तरछापार गांव के निवासी हिमांशु यादव नामक युवक तथा उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सांकेतिक फोटो
ballia crime news: बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में कथित रूप से बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक लड़के की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में रविवार को एक युवक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसने बताया कि अठगावा गांव में एक स्कूल के पास पवन राजभर (11) नामक लड़के का शव मिला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता नागेंद्र राजभर की तहरीर पर भदौरा तरछापार गांव के निवासी हिमांशु यादव नामक युवक तथा उसके एक अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उसने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हिमांशु, पवन की 16 वर्षीय बहन के साथ छेड़खानी करता था जिसका पवन इसका विरोध करता था इसीलिये हिमांशु ने पवन की हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।