Bakhtiyarpur police station News: बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार में मातम, स्कार्पियो सवार 12 में से 6 लोगों की मौत, सड़क के किनारे खड़े बोलेरो में टक्कर

By एस पी सिन्हा | Updated: July 16, 2024 14:09 IST2024-07-16T14:06:16+5:302024-07-16T14:09:56+5:30

Bakhtiyarpur police station News: बिहार में पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग के निर्माणाधीन फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में मंगलवार को सुबह छह लोगों की मौत हो गयी तथा पांच घायल हो गए।

Bakhtiyarpur police station News Mourning family going child shaved 6 out 12 people killed in Scorpio collision with Bolero parked roadside | Bakhtiyarpur police station News: बच्चे का मुंडन कराने जा रहे परिवार में मातम, स्कार्पियो सवार 12 में से 6 लोगों की मौत, सड़क के किनारे खड़े बोलेरो में टक्कर

सांकेतिक फोटो

Highlightsहादसे में छह लोगों की जान जाने पर शोक जताया।घायल हुए पांच लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

पटनाः बिहार में रफ्तार का कहर लगातार सामने आ रहा है। इसी क्रम में बख्तियारपुर में सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।  घटना बख्तियारपुर-बिहारशरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी, जहां स्कार्पियो सवार 12 में से 6 लोगों की मौत हो गई। एक महिला ने बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। वहीं अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। प्राप्त  के अनुसार स्कार्पियो और बोलेरो दो वाहन पर सवार होकर करीब 12 लोग नवादा जिले के हमीदपुर बारा से बाढ़ के उमानाथ मुंडन कार्यक्रम में आ रहे थे। तभी बख्तियारपुर में मानसरोवर पेट्रोल पंप से निकट तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक अज्ञात वाहन में पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी अन्य लोगों को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस जख्मी को इलाज के लिए पटना भेजने की कार्रवाई में जुटी है। बाढ़ के एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने बताया है कि आज सुबह बख्तियारपुर में एनएच-31 पर हुई एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को पुलिस टीम द्वारा अस्पताल ले जाया गया। 5 घायलों का इलाज चल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक साक्ष्य और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर बच्चे का मुंडन कराने नवादा के नरहट थाना क्षेत्र स्थित खैरा से बाढ़ के उमानाथ मंदिर जा रहे थे।

इसी दौरान रात करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Web Title: Bakhtiyarpur police station News Mourning family going child shaved 6 out 12 people killed in Scorpio collision with Bolero parked roadside

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे