'मैं 45 दिनों से सोया नहीं हूँ': वर्क प्रेशर के चलते बजाज फाइनेंस के एंप्लॉयी ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

By रुस्तम राणा | Updated: September 30, 2024 16:50 IST2024-09-30T16:47:40+5:302024-09-30T16:50:09+5:30

बजाज फाइनेंस ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है। तरुण को आज सुबह घर के नौकर ने मृत पाया। उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी मेघा और बच्चे यथार्थ और पीहू हैं। 

Bajaj company employee did not sleep for 45 days due to work pressure, committed suicide | 'मैं 45 दिनों से सोया नहीं हूँ': वर्क प्रेशर के चलते बजाज फाइनेंस के एंप्लॉयी ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

'मैं 45 दिनों से सोया नहीं हूँ': वर्क प्रेशर के चलते बजाज फाइनेंस के एंप्लॉयी ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट

Highlightsझांसी में बजाज फाइनेंस में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली नोट में लिखा- अधिकारी टारगेट पूरा करने का दबाव बना रहे थे और वेतन कटौती की धमकी दे रहे थेतरुण सक्सेना को अपने क्षेत्र से बजाज फाइनेंस के ऋणों की ईएमआई वसूलने का काम सौंपा गया था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में बजाज फाइनेंस में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत 42 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। तरुण सक्सेना ने एक नोट में कहा है कि पिछले दो महीनों से उनके वरिष्ठ अधिकारी उन पर टारगेट पूरा करने का दबाव बना रहे थे और वेतन कटौती की धमकी दे रहे थे। बजाज फाइनेंस ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है। तरुण को आज सुबह घर के नौकर ने मृत पाया। उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी मेघा और बच्चे यथार्थ और पीहू हैं। 

अपनी पत्नी को संबोधित पांच पन्नों के पत्र में तरुण ने लिखा है कि वह बहुत तनाव में था क्योंकि वह अपनी पूरी कोशिश करने के बावजूद लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा था। तरुण को अपने क्षेत्र से बजाज फाइनेंस के ऋणों की ईएमआई वसूलने का काम सौंपा गया था, लेकिन कई मुद्दों के कारण वह लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा था। उसने यह भी कहा कि उसे चिंता है कि उसकी नौकरी चली जाएगी। उसने लिखा है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी उसे बार-बार अपमानित करते हैं। लिखा, "मैं भविष्य को लेकर बहुत तनाव में हूं। मैंने सोचने की क्षमता खो दी है। मैं जा रहा हूं।"

तरुण ने कहा कि उन्हें और उनके सहकर्मियों को उन EMI का भुगतान करना पड़ा जो वे अपने क्षेत्र से वसूल नहीं कर पाए थे। उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपने वरिष्ठों के समक्ष वसूली में आने वाली समस्याओं को बार-बार उठाया, लेकिन वे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। "मैं 45 दिनों से सोया नहीं हूँ। मैंने मुश्किल से कुछ खाया है। मैं बहुत तनाव में हूँ। वरिष्ठ प्रबंधक मुझ पर किसी भी कीमत पर लक्ष्य पूरा करने या नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं।" 

तरुण ने यह भी लिखा कि उन्होंने अपने बच्चों की स्कूल फीस साल के अंत तक भर दी है और अपने परिवार के सदस्यों से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा, "आप सभी मेघा, यथार्थ और पीहू का ख्याल रखना। मम्मी, पापा, मैंने कभी कुछ नहीं माँगा, लेकिन अब माँग रहा हूँ। कृपया दूसरी मंजिल बनवा दें ताकि मेरा परिवार आराम से रह सके।" उन्होंने अपने बच्चों से कहा कि वे अच्छी तरह से पढ़ाई करें और अपनी माँ का ख्याल रखें। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि उनके परिवार को बीमा राशि मिले। 

उन्होंने अपने वरिष्ठों का नाम भी लिया और अपने परिवार से उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा। "वे मेरे फैसले के लिए जिम्मेदार हैं।" तरुण के चचेरे भाई गौरव सक्सेना, जो पास में ही रहते हैं, ने बताया कि उन पर लोन की वसूली बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था। "आज सुबह 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस में उनके सीनियर्स ने मानसिक दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि वह काम नहीं कर सकते और उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाना चाहिए। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में उनका नाम लिखा है।"

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनोद कुमार गौतम ने कहा, "सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी उसे टारगेट के लिए दबाव डाल रहे थे। अगर हमें परिवार से शिकायत मिलती है, तो हम कार्रवाई करेंगे।" तरुण सक्सेना की आत्महत्या और उनके वरिष्ठ प्रबंधकों को दोषी ठहराने वाला उनका पत्र ऐसे समय में आया है, जब 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत के बाद विषाक्त कार्य संस्कृति पर देशभर में चर्चा हो रही है।

Web Title: Bajaj company employee did not sleep for 45 days due to work pressure, committed suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे