Bahraich Wolf Attack: 10 की मौत और 50 घायल, भेड़िए को देखते ही गोली मारने का आदेश!, बहराइच में तैनात 9 शूटर, देखते ही करेंगे शूट?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2024 15:36 IST2024-09-04T15:35:07+5:302024-09-04T15:36:58+5:30

Bahraich Wolf Attack: बहराइच के प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद नौ शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनात कर दी गयी है।

Bahraich Wolf Attack 10 killed and 50 injured Order shoot wolf sight 9 Shooter posted in Bahraich will shoot at sight uttar pradesh see watch video | Bahraich Wolf Attack: 10 की मौत और 50 घायल, भेड़िए को देखते ही गोली मारने का आदेश!, बहराइच में तैनात 9 शूटर, देखते ही करेंगे शूट?

file photo

HighlightsBahraich Wolf Attack: छह शूटर वन विभाग के तथा तीन पुलिस विभाग के हैं। Bahraich Wolf Attack: वन विभाग ने पूरे अभियान क्षेत्र को तीन बड़े हिस्सों में बांटा है।Bahraich Wolf Attack: 'विशेष दल' बनाये जाने के अलावा एक टीम रिजर्व में रखी गयी है।

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़ियों को जरूरत पड़ने पर गोली मारने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्रों में नौ शूटरों की टीम तैनात की गयी है। बहराइच के प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद नौ शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनात कर दी गयी है। इनमें से छह शूटर वन विभाग के तथा तीन पुलिस विभाग के हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने पूरे अभियान क्षेत्र को तीन बड़े हिस्सों में बांटा है।

तीनों हिस्सों के लिये एक—एक 'विशेष दल' बनाये जाने के अलावा एक टीम रिजर्व में रखी गयी है। हर दल में तीन शूटर रखे गये हैं। सिंह ने बताया, ''हमारे लिए समय प्रबंधन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुख्य काम आदमखोर भेड़िये की पहचान करके उससे आम जनता को जल्द निजात दिलाना है। हमारी कोशिश है कि जैसे ही आदमखोर दिखायी पड़े, वैसे ही उसे पकड़ा जाए और किसी चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया जाए या फिर जरूरत पड़ने पर उसे गोली मार दी जाए। उसे जंगल में नहीं छोड़ा जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ''भेड़िये को पकड़कर बंद करना है या गोली मारनी है, इस बारे में परिस्थितियों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा। भेड़िये को मौके पर बेहोश करके पकड़ना हमारी प्राथमिकता होगी लेकिन अगर आवश्यकता पड़ी तो उसे गोली मारने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।'' बहराइच के महसी तहसील क्षेत्र में मार्च माह से बच्चों व इंसानों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं।

बरसात के मौसम में हमले बढ़े और जुलाई माह से सोमवार रात तक इन हमलों से सात बच्चों सहित कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों सहित 50 लोग घायल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरत पड़ने पर आदमखोर भेड़ियों को गोली मारने के निर्देश दिये हैं।

Web Title: Bahraich Wolf Attack 10 killed and 50 injured Order shoot wolf sight 9 Shooter posted in Bahraich will shoot at sight uttar pradesh see watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे