Bahraich violence: बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली, नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश

By रुस्तम राणा | Updated: October 17, 2024 16:51 IST2024-10-17T16:51:50+5:302024-10-17T16:51:50+5:30

13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा जुलूस में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों सरफराज और तालीम को उस समय गोली मार दी गई, जब वे नेपाल भाग रहे थे। यह मुठभेड़ बहराइच के हांडा बसेहरी इलाके में हुई, जो नेपाल सीमा के करीब है।

Bahraich violence 2 accused shot during encounter while trying to flee to Nepal | Bahraich violence: बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली, नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश

Bahraich violence: बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली, नेपाल भागने की कर रहे थे कोशिश

Highlightsमठभेड़ में आरोपी सरफराज और तालीम को गोली लगी हैयह मुठभेड़ बहराइच के हांडा बसेहरी इलाके में हुईसरफराज और फहीम के पैर में चोट आई है

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस के दौरान हुई हिंसा के दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा जुलूस में 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपियों सरफराज और तालीम को उस समय गोली मार दी गई, जब वे नेपाल भाग रहे थे। यह मुठभेड़ बहराइच के हांडा बसेहरी इलाके में हुई, जो नेपाल सीमा के करीब है।

सरफराज और फहीम के पैर में चोट आई है। दोनों ही बहराइच हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बेटे हैं। मुठभेड़ में घायल आरोपियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गुरुवार को मुठभेड़ के बाद कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के बाद बहराइच एसपीएम वृंदा शुक्ला ने बताया कि "पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पुलिस की फायरिंग में घायल हुए हैं। मैं उनकी स्थिति का आकलन करने आई हूं। घायलों में एक मोहम्मद सरफराज और दूसरा मोहम्मद तालीम है।" 

बहराइच में जमींदार अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने अपने पिता पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप लगने के बाद अपनी बात रखी। उसने बताया कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार शाम करीब चार बजे उसके पिता, उसके दो भाइयों और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया। उसके पति और उसके देवर को भी एसटीएफ ने हिरासत में लिया है।

उसने कहा, "हमें किसी भी पुलिस स्टेशन से उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, और हमें डर है कि वे मुठभेड़ में मारे जा सकते हैं!" रविवार को, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़की, जिसके कारण मिश्रा की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Web Title: Bahraich violence 2 accused shot during encounter while trying to flee to Nepal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे