Bahraich UP: मानसिक रूप से निशक्त 10 वर्षीय भाई ने 1 साल की बहन को ईंट और डंडे से मारकर ली जान, मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2025 11:13 IST2025-02-28T11:13:01+5:302025-02-28T11:13:38+5:30
Bahraich UP: पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डी के श्रीवास्तव ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर निवासी रामानंद मिश्रा ने घटना को लेकर लिखित सूचना दी।

सांकेतिक फोटो
Bahraich UP: बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में मानासिक रूप से निशक्त एक बालक द्वारा कथित तौर पर ईंट और डंडे से मारने के कारण उसकी एक वर्षीय बहन की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डी के श्रीवास्तव ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर निवासी रामानंद मिश्रा ने घटना को लेकर लिखित सूचना दी।
मिश्रा ने बताया कि निशक्त, दस वर्षीय पोते ने घर पर अपनी एक वर्षीय छोटी बहन को डंडा एवं ईंट के टुकड़े से चेहरे पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सीओ ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर थाना रामगांव पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।