Bahraich incident: धुएं के कारण दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत और जिंदगी से जूझ रहे 3, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 25, 2025 09:52 IST2025-04-25T09:51:35+5:302025-04-25T09:52:32+5:30

Bahraich incident: राजगढ़िया चावल मिल के ‘ड्रायर’ में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे लेकिन धुआं इतना अधिक था कि वे वहीं बेहोश हो गये।

Bahraich incident live 5 workers died suffocation caused smoke 3 are battling life admitted in hospital uttar pradesh police see video | Bahraich incident: धुएं के कारण दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत और जिंदगी से जूझ रहे 3, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो

file photo

Highlightsअग्निशमन के दल पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला।चिकित्सकों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया।तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

Bahraich incident: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दरगाह थाना क्षेत्र स्थित एक चावल मिल में शुक्रवार सुबह उठे धुएं के कारण दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, राजगढ़िया चावल मिल के ‘ड्रायर’ में नमी आने के कारण धुआं उठने पर कुछ मजदूर वहां पहुंचे लेकिन धुआं इतना अधिक था कि वे वहीं बेहोश हो गये।

 

उन्होंने बताया कि अग्निशमन के दल ने वहां पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला। कुशवाहा ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

Web Title: Bahraich incident live 5 workers died suffocation caused smoke 3 are battling life admitted in hospital uttar pradesh police see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे