बागपतः बेटे ने बाप और दो सगी बहनों की रात में सोते समय सब्बल से हत्या की, पिता ने इस कारण पुत्र को संपत्ति से कर दिया था बेदखल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 15, 2022 14:12 IST2022-08-15T14:11:27+5:302022-08-15T14:12:22+5:30

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन ने बताया कि सोमवार सुबह शशिप्रभा नाम की महिला ने बड़ौत पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे अमर उर्फ लक्ष्य ने अपने पिता बृजपाल (60) और बहनों-अनुराधा (17) व ज्योति (24) की रात में सोते समय सब्बल से हत्या कर दी है।

Baghpat son killed father and two sisters night sleeping sabbal father evicted son property up police case | बागपतः बेटे ने बाप और दो सगी बहनों की रात में सोते समय सब्बल से हत्या की, पिता ने इस कारण पुत्र को संपत्ति से कर दिया था बेदखल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Highlights पुलिस दल ने घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बड़ौत की चौधरान पट्टी के रहने वाले बृजपाल ने गलत चाल-चलन के चलते कुछ दिन पहले अमर को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। पिता के फैसले से नाराज अमर ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी और दोनों बहनों की हत्या कर दी।

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में संपत्ति के विवाद में एक युवक द्वारा रविवार देर रात अपने पिता और दो सगी बहनों की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन ने बताया कि सोमवार सुबह शशिप्रभा नाम की महिला ने बड़ौत पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे अमर उर्फ लक्ष्य ने अपने पिता बृजपाल (60) और बहनों-अनुराधा (17) व ज्योति (24) की रात में सोते समय सब्बल से हत्या कर दी है। जादौन के मुताबिक, पुलिस दल ने घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि बड़ौत की चौधरान पट्टी के रहने वाले बृजपाल ने गलत चाल-चलन के चलते कुछ दिन पहले अमर को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। उन्होंने बताया कि पिता के इस फैसले से नाराज अमर ने रविवार देर रात धारदार हथियार से हमला कर उनकी और दोनों बहनों की हत्या कर दी।

जादौन के अनुसार, शशिप्रभा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि अमर वारदात के बाद फरार हो गया और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। 

उप्र : पुरानी रंजिश के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माधवगंज क्षेत्र में रविवार रात 10.30 बजे घरेलू काम के सिलसिले में बाहर निकले एक युवक की रंजिश के चलते लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण के मुताबिक, नसीरपुर थाना क्षेत्र के छटनपुर निवासी विकास (25) की शिकोहाबाद में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। नारायण के अनुसार, विकास रविवार रात सब्जी लेने व अन्य घरेलू काम के सिलसिले में शिकोहाबाद आया हुआ था।

उन्होंने बताया कि जब वह शिकोहाबाद से नसीरपुर लौट रहा था, रास्ते में माधवगंज के पास विरोधी पक्ष के लोगों ने उसे घेरकर हमला कर दिया। नारायण के मुताबिक, विकास की सिर पर लाठी लगने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। 

Web Title: Baghpat son killed father and two sisters night sleeping sabbal father evicted son property up police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे