Ayodhya: रस्में निभाई और देर रात दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में गए?, सुबह जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी नव दंपति ने कोई जवाब नहीं दिया, तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2025 10:16 IST2025-03-10T10:16:00+5:302025-03-10T10:16:44+5:30

Ayodhya: बारात के दूल्हे के घर लौटने के बाद पूरे दिन विवाह संबंधी पारंपरिक रस्में निभाई गईं और देर रात दूल्हा एवं दुल्हन अपने कमरे में चले गए।

Ayodhya few hours after marriage husband killed his wife committed suicide rituals completed bride groom room newly married couple not respond repeated knocking  | Ayodhya: रस्में निभाई और देर रात दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में गए?, सुबह जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी नव दंपति ने कोई जवाब नहीं दिया, तो...

सांकेतिक फोटो

Highlightsखटखटाने पर भी नव दंपति ने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ा। शिवानी का शव बिस्तर पर और प्रदीप का शव पंखे से लटका हुआ था।दूल्हे ने आत्महत्या करने से पहले दुल्हन की हत्या की।

Ayodhya:अयोध्या जिला मुख्यालय के छावनी थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने अपने विवाह समारोह के कुछ ही घंटों बाद अपनी दुल्हन की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना अयोध्या छावनी थाना क्षेत्र के सआदतगंज इलाके में हुई। उसने बताया कि प्रदीप और शिवानी की शादी शनिवार की सुबह हुई थी। उसने बताया कि शनिवार दोपहर को बारात के दूल्हे के घर लौटने के बाद पूरे दिन विवाह संबंधी पारंपरिक रस्में निभाई गईं और देर रात दूल्हा एवं दुल्हन अपने कमरे में चले गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करण नैयर ने कहा, ‘‘रविवार की सुबह जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी नव दंपति ने कोई जवाब नहीं दिया, तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़ा। उन्होंने पाया कि शिवानी का शव बिस्तर पर और प्रदीप का शव पंखे से लटका हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि कमरा अंदर से बंद था इसलिए प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दूल्हे ने आत्महत्या करने से पहले दुल्हन की हत्या की। एसएसपी ने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और हम उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है।’’ 

Web Title: Ayodhya few hours after marriage husband killed his wife committed suicide rituals completed bride groom room newly married couple not respond repeated knocking 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे