औरंगाबादः झगड़े के बाद पति गया काम पर, मां ने अपने 4 बच्चों को जहर खिलाकर खुद खाया, सूर्यमणि, राधा, शिवानी की मौत, 2 की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: May 14, 2025 16:43 IST2025-05-14T16:42:28+5:302025-05-14T16:43:43+5:30

Aurangabad: सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि लोग झिकटिया गांव के रहने वाले हैं और रात से ही रवि और सोनिया के बीच झगड़ा चल रहा था।

Aurangabad fight husband went work mother fed poison her 4 children then ate herself Suryamani, Radha, Shivani died 2 in critical condition bihar police | औरंगाबादः झगड़े के बाद पति गया काम पर, मां ने अपने 4 बच्चों को जहर खिलाकर खुद खाया, सूर्यमणि, राधा, शिवानी की मौत, 2 की हालत गंभीर

सांकेतिक फोटो

HighlightsAurangabad: महिला 4 बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंची और जहर खिला दिया।Aurangabad: मां के द्वारा बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया।Aurangabad: महिला ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए खुद भी जहर खाया।

औरंगाबादःबिहार के औरंगाबाद जिले से बुधवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने 4 बच्चों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जहर खिलाते ही उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोनिया देवी नाम की महिला का अपने पति रवि बिंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद जब पति सुबह काम पर चला गया, तब महिला अपने 4 बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंची और सभी को जहर खिला दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मां के द्वारा बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। इसके बाद पांचों को छटपटाते देखकर आरपीएफ जवान एवं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी, 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई।

जबकि 6 वर्षीय रितेश कुमार एवं मां 40 वर्षीय सोनिया देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि सोनिया देवी नालंदा जिला की रहने वाली है। उसकी शादी रवि बिंद से हुई थी।

सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि वे लोग झिकटिया गांव के रहने वाले हैं और बीती रात से ही रवि और सोनिया के बीच झगड़ा चल रहा था। महिला ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए खुद भी जहर खाया और अपने चार बच्चों को भी जहर खिला दिया।

Web Title: Aurangabad fight husband went work mother fed poison her 4 children then ate herself Suryamani, Radha, Shivani died 2 in critical condition bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे