औरंगाबादः शराब पीकर घर में घुसे 4 मनचले, दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध किया तो पिस्तौल से धमकाया फिर चाकू मारा

By एस पी सिन्हा | Published: July 6, 2021 05:33 PM2021-07-06T17:33:06+5:302021-07-06T17:34:17+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले में नवीनगर थाना क्षेत्र का मामला है. घर में घुसने का विरोध जब लड़कियों के पिता ने किया तो उन्होंने तेज बारिश का बहाना बनाया.

Aurangabad 4 men entered house drinking alcohol gang-raped two sisters protested threatened pistol stabbed | औरंगाबादः शराब पीकर घर में घुसे 4 मनचले, दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध किया तो पिस्तौल से धमकाया फिर चाकू मारा

अभीतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Highlightsमारपीट की और चाकू मारकर घायल कर दिया.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.पीड़िता बहनों ने अब थक-हारकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले में कुछ मनचलों के द्वारा घर में घुसकर दो बहनों से हथियार की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

 

इस दौरान विरोध किये जाने पर मनचलों ने दोनों बहनों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना नवीनगर थाना क्षेत्र में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार मनचले तेज बारिश का बहाना बनाकर अपने ही पड़ोसी के घर में जबरन घुस गए. घर में घुसने का विरोध जब लड़कियों के पिता ने किया तो उन्होंने तेज बारिश का बहाना बनाया.

चारों मनचले शराब के नशे में धुत थे और अश्लील बातें कर रहे थे. इस दौरान पिता के विरोध करने पर उन्होनें अपना आपा खो दिया और बुजुर्ग को घर के कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद चारों घर में घुसे और वहां मौजूद दो बहनों से छेड़छाड़ करने लगे. दोनों बहनों के द्वारा विरोध किये जाने पर चारों ने उनसे मारपीट की और चाकू मारकर घायल कर दिया.

जिसके बाद चारों मनचलों ने दोनों बहनों से घर में ही बारी-बरी से कुकृत्य को अंजाम दिया. इस दौरान मनचले पिस्तौल दिखाकर चुप रहने की धमकी देकर फरार हो गए. बताया जाता है कि इस बाबत जब पीड़िता दोनों बहन स्थानीय थाने पहुंची और मामला दर्ज कराने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनसे वहां से चले जाने को कहा.

इस संबंध में पीड़िता बहनों ने नबीनगर थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब हम लोग घटना के बाद नवीनगर थाना गये और अपने साथ घटित घटना को लिखित शिकायत की, तो हमारे आवेदन को पुलिस ने हमारे सामने ही फाड़ दिया. पीड़िता बहनों ने अब थक-हारकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता बहनों ने आरोपियों की पहचान आनंद शर्मा, विक्रम शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, अनिल शर्मा के रूप में की है. इस मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने जांच के आदेश दिये हैं. इसके बाद पुलिस सक्रिए हुई है. हालांकि अभीतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Web Title: Aurangabad 4 men entered house drinking alcohol gang-raped two sisters protested threatened pistol stabbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे