वर्धा में भरे चौराहे पर युवक ने की शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर, ये है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2020 08:35 IST2020-02-04T08:15:09+5:302020-02-04T08:35:15+5:30

पीड़िता को नागपुर के एक निजी अस्पताल में 40 फीसदी झुलसी हुई हालत में दाखिला कराया गया है। यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी है। 

At the intersection in Wardha, the young man tried to kill the teacher by pouring petrol, 40% of the body burnt, this is the case | वर्धा में भरे चौराहे पर युवक ने की शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर, ये है मामला

शिक्षिका को पेट्रोल डालकर मारने की कोशिश

Highlightsहिंगनगाट के मातोश्री कुणावार महिला कॉलेज की प्राध्यापिका सोमवार सुबह बस से नंदोरी चौक पर उतर कर कॉलेज की तरफ जा रही थीं। उसी समय बस सवार आरोपी विकेश नगराले अंकिता के पास आया और बाइक से पेट्रोल निकालकर अंकिता पर छिड़कर आग लगा दी। 

वर्धा के हिगंनघाट में कॉलेज जा रही प्राध्यापिका अंकिता पिसुड्डे पर पेट्रोल डालकर एक युवक ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की गई। इस मामले में आरोपी हिंगनघाट तहसील के दारोडा गांव निवासी विकेश नगराले को बूटीबोरी पुलिस ने एमआईडी परिसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे अरसे से पीड़िता का पीछा करता था। 

पीड़िता को नागपुर के एक निजी अस्पताल में 40 फीसदी झुलसी हुई हालत में दाखिला कराया गया है। यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी है। 
जानकारी के मुताबिक, हिंगनगाट के मातोश्री कुणावार महिला कॉलेज की प्राध्यापिका सोमवार सुबह बस से नंदोरी चौक पर उतर कर कॉलेज की तरफ जा रही थीं। उसी समय बस सवार आरोपी विकेश नगराले अंकिता के पास आया और बाइक से पेट्रोल निकालकर अंकिता पर छिड़कर आग लगा दी। 

इसी दौरान पीछे से आ रही अंकिता की सहंली व कुछ युवकों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक वह 3 माह से अंकिता को परेशाम कर रहा था। वह विहाहित है और उसकी एक बेटी भी है। आरोपी ने सिर्फ इतना कहा है कि वह अंकिता से बात करना चाहता था, लेकिन वह बात नहीं कर रही थीं। पुलिस अधिक्षक वर्धा ने कहा है कि आरोपी का उद्धेश्य स्पष्ट अभी नहीं हुआ है और पूछताछ की जा रही है।  इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा।

Web Title: At the intersection in Wardha, the young man tried to kill the teacher by pouring petrol, 40% of the body burnt, this is the case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे