हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिसवालों को पत्रकार ने टोका तो कर दी बुरी तरह पिटाई, दर्ज हुई एफआईआर
By अनिल शर्मा | Updated: February 8, 2022 13:05 IST2022-02-08T12:35:45+5:302022-02-08T13:05:56+5:30
पत्रकार जयंत देबनाथ ने कहा कि पुलिसवालों ने हेलमेट नहीं पहना था, इसी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने गाली दी और फिर मेरे साथ मारपीट की।

हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिसवालों को पत्रकार ने टोका तो कर दी बुरी तरह पिटाई, दर्ज हुई एफआईआर
चिरांग: असम में दो पुलिसवालों ने एक पत्रकार को सिर्फ इसलिए बुरी तरह मारा क्योंकि उसने उन्हें हेलमेट ना पहनने को लेकर सवाल किया। घटना असम के बसुगांव की है। पत्रकार की शिकायत के बाद दोनों पुलिस कांस्टेबलों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पत्रकार जयंत देबनाथ ने सोमवार को असम के बसुगांव में बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने के लिए पुलिसवालों से पूछताछ की। पत्रकार जयंत देबनाथ ने कहा, एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहने हुए थे, मेरी एकमात्र गलती यह थी कि मैंने उनसे सवाल किया कि यह आम जनता को क्या संदेश देगा। उन्होंने गालियां दीं, दिन के उजाले में मेरे साथ मारपीट की। जब मैंने उनसे कहा कि मैं एक पत्रकार हूं, वे और उग्र हो गए।
पीड़ित पत्रका ने कहा, असम में पुलिस को खुली छूट दी गई है और वे इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। मैं असम सरकार से कहना चाहता हूं कि आप कानून बनाते हैं और आपके अपने लोग उन्हें तोड़ते हैं। मैंने सरकार से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। अगर घटना रात में होती, तो वे शायद मुझे गोली मार दिए होते। मैं उनके व्यवहार से स्तब्ध हूं।
इस बीच, चिरांग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लाबा क्र डेका ने सुनिश्चित किया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, "जयंत देबनाथ द्वारा दो कांस्टेबलों के खिलाफ प्राथमिकी के आधार पर, हम मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। हमने दो कांस्टेबलों को 'बंद' कर दिया है।" मामले की आगे की जांच जारी है।