उधार दिये रुपये मांगना पड़ा भारी, दोस्त ने ले ली जान, जानिए पूरा मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 15, 2022 14:05 IST2022-02-15T13:55:30+5:302022-02-15T14:05:42+5:30
वी मंजूनाथ ने करीब 5 महीने पहले अपने दोस्त एल संतोष को 25 हजार रुपये उधार दिये थे। मंजूनाथ ने जब संतोष से पैसे मांगे तो उसने गुस्से में आकर बाइक से मंजूनाथ को टक्कर मार दी और मंजूनाथ की अस्पताल में मौत हो गई।

उधार दिये रुपये मांगना पड़ा भारी, दोस्त ने ले ली जान, जानिए पूरा मामला
बेंगलुरु: पैसे के विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला। जानकारी के मुताबिक यह मामला उधार में दिये गये रुपयों से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने पड़ताल के जो जानकारी साझा की है उसके अनुसार बेंगलुरू के ग्रामीण इलाके मदनायकनहल्ली के देवन्नानपाल्या में एक दूध बेचने वाले व्यवसायी की हत्या उसके दोस्त ने कर दी क्योंकि उसने कातिल दोस्त से उधार दिये पैसे मांग लिये थे।
इस मामले में अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि 28 साल के वी मंजूनाथ दूध बेचकर अपने घर का गुजारा करते थे। करीब 5 महीने पहले मंजूनाथ का दोस्त एल संतोष उसके पास पहुंचा और पैसों की तंगी का हवाला देते हुए उससे उधार पैसे मांगे। मंजूनाथ ने पहले तो पैसे देने में असमर्थता जताई लेकिन संतोष के बार-बार कहने पर वो उसे पैसे देने को राजी हो गया।
मंजूनाथ ने दूध बेचकर बचाये पैसों में से 25 हजार रुपये संतोष को दे दिये। संतोष ने वादा किया कि वो जल्द ही उसके पैसे वापस कर देगा। बात आयी-गई हो गई। करीब 5 महीना बीत गया लेकिन संतोष ने मंजूनाथ के पैसे नहीं लैटाये। इसके बाद मंजूनाथ ने पैसे के मिलसिले में सतोष से बात की तो संतो। ने कहा कि वो जल्द ही पैसे दे देगा।
इसके बाद बीते 10 फरवरी की रात मंजूनाथ ने देवन्नापल्या में एक पेट्रोलपंप के पास अपने दोस्त संतोष को फिर उधार के पैसों की याद दिलाई। मंजूनाथ ने संतोष से कहा कि 5 महीने हो गये अब तो पैसे दे दो। इस बात पर संचोष को गुस्सा आ गया और वो मंजूनाथ से बहस करने लगा
मंजूनाथ के पिता ने पुलिस को बताया कि संतोष ने उधार पैसे तो दिये नहीं उल्टा वो मंजूनाथ से लड़ाई करने लगा। थोड़ी देर की बहस हाथापाई पर उतर गई। इसके बाद संतोष ने कथित तौर पर अपनी बाइक से मंजूनाथ को धक्का मार दिया। संतोष ने बाइक से इतनी तेज टक्कर मारी की मंजूनाथ नहीं जमीन पर गिर पड़ा।
बाइक के टक्कर से मंजूनाथ के सिर में गहरी और गर्दन में गहरी चोट लगी और वो बेहोश हो गया। मौको पर मौजूदग लोगों ने मंजूनाथ को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
बेंगलुरु पुलिस ने मंजूनाथ की मौत के बाद आरोपी एल संतोष पर हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संतोष अभी पुलिस की पहुंच से फरार है और पुलिस की कई टीमें संतोष की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने उम्मीद जताई है कि संतोष को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में पीड़ित मंजूनाथ के परिवार ने पुलिस से गुजारिश की है वो मंजूनाथ के हत्यारे दोस्त संतोष को जल्द से जल्द पकड़ें और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं।